Asaduddin Owaisi reaction on Love Jihad law: महाराष्ट्र सरकार ने जबरन धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए एक पैनल बनाया है, जिसकी अध्यक्षता राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) करेंगे. इस विधेयक पर चर्चा के लिए सात सदस्यीय समिति बनाई गई है.
Trending Photos
Asaduddin Owaisi reaction on Love Jihad law: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 17 फरवरी को महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले की आलोचना की जिसमें जबरन धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ के खिलाफ नए कानून के कानूनी पहलुओं पर विचार करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला लिया गया है.
सरकार को नहीं मालूम है लव जिहाद कानून की परिभाषा
ओवैसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार के पास अंतरधार्मिक विवाहों की जांच के अलावा कोई और काम नहीं है, क्योंकि उसने अब 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने के लिए एक समिति गठित कर दी है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि मोदी सरकार ने भी कहा है कि लव जिहाद की कोई परिभाषा नहीं है और कई जांच एजेंसियों ने साजिश के सिद्धांत को खारिज कर दिया है.
ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला
हैदराबाद से सांसद ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) पहले से ही किसी भी व्यक्ति को अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर शादी का वादा करने पर अपराधी मानता है. जबरन धर्म परिवर्तन भी अपराध की श्रेणी में है. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक 'अंकल सरकार' बनाने की कोशिश है. सरकार इस बात में दखल देती है कि आप किससे शादी करते हैं, क्या खाते हैं, कौन सी भाषा बोलते हैं, कहां रहते हैं और किस धर्म को मानते हैं.’’
महाराष्ट्र में बनेगा लव जिहाद कानून
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने जबरन धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए एक पैनल बनाया है, जिसकी अध्यक्षता राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) करेंगे. इस विधेयक पर चर्चा के लिए सात सदस्यीय समिति बनाई गई है. समिति में महिला एवं बाल कल्याण, अल्पसंख्यक मामले, कानून एवं न्यायपालिका, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभागों के सचिव और गृह विभाग के उप सचिव शामिल हैं.