आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान; दो अलग-अलग मामलों में 2 बच्चों, 4 पुलिसकर्मियों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2504711

आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान; दो अलग-अलग मामलों में 2 बच्चों, 4 पुलिसकर्मियों की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के वाहन के पास बम फटने से 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. पाकिस्तान में ही आतंकियों की तरफ से मोर्टार फेंका गया, जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई है.

आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान; दो अलग-अलग मामलों में 2 बच्चों, 4 पुलिसकर्मियों की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षा बलों के एक वाहन के पास सड़क किनारे लगे बम में विस्फोट होने से कम से कम चार कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को दी. एक दूसरी घटना में, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत की तिराह घाटी में आतंकियों की तरफ से दागा गया मोर्टार सड़क के पास गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई. 

TTP पर शक
हालांकि, अभी तक किसी भी ग्रुप ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निशाना बना रहा है. माना जाता है कि पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी के बाद टीटीपी को नया जीवन मिला है. ग्रुप के शीर्ष कमांडरों को अफगानिस्तान की जेलों से रिहा कर दिया गया. इससे ग्रुप को पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से संगठित होने और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों पर हमले करने का मौका मिल गया. 

यह भी पढ़ें: Pakistan News: सेना ने की आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 को मार गिराया

आतंकी ठिकानों को निशाना
इस बीच पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने खुफिया जानकारी आधारित अभियान (IBO) चलाए. सशस्त्र बलों ने दक्षिण वजीरिस्तान के साथ-साथ दूसरे पूर्व कबायली इलाकों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए. हालांकि, अफगान तालिबान ने शांति वार्ता शुरू करने की बात कह चुका है, लेकिन पाकिस्तान ने इसकी किसी भी संभावना से इनकार किया है. इसके बजाय इस्लामाबाद ने काबुल से अपील की है कि वह टीटीपी और उसके सहयोगी समूहों को सेफ ऑपरेटिंग एरिया प्रदान करना बंद कर दे. 

चीनी नागरिकों पर हमले
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने चीन के नागरिकों को भी निशाना बनाया है. चीनी नागरिक चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से संबंधित परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. बीजिंग ने अपने नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता जताई है और पाकिस्तान से देश में काम कर रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की अपील की है.

Trending news