क्या बांग्लादेश में इस्कॉन पर लगेगा बैन? संगीन इल्जाम के बाद छात्र नेता का अल्टीमेटम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2534370

क्या बांग्लादेश में इस्कॉन पर लगेगा बैन? संगीन इल्जाम के बाद छात्र नेता का अल्टीमेटम

Bangladesh News: बांग्लादेश के शिबचर में एक इस्कॉन केंद्र को कुछ लोगों ने जबरन बंद कर दिया. यह कथित घटना बांग्लादेश में इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद सामने आई है. अब बैन लगाने की मांग की जा रही है.

क्या बांग्लादेश में इस्कॉन पर लगेगा बैन? संगीन इल्जाम के बाद छात्र नेता का अल्टीमेटम

Bangladesh News: शेख हसीना के खिलाफ तख्तापलट के बावजूद बांग्लादेश में हिंसा जारी है. अल्पसंख्यकों और शेख हसीना की पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हर दिन निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच बांग्लादेश के भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन ने देश में इस्कॉन (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) पर बैन लगाने की मांग की है.

लगे संगीन इल्जाम
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, 27 नवंबर को इस्कॉन पर बैन लगाने और वकील की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने की मांग करते हुए एक कानूनी नोटिस जारी किया गया. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह नोटिस 10 वकीलों ने गृह मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय और पुलिस महानिरीक्षक को भेजा है. इसमें इस्कॉन पर कट्टरपंथी समूह होने और सांप्रदायिक अशांति फैलाने का आरोप लगाया गया है.

बैन की उठ रही है मांग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,छात्र आंदोलन के संयोजक हसनत अब्दुल्ला ने इस्कॉन को 'आतंकवादी संगठन' बताया और इस पर बैन लगाने की मांग की. अब्दुल्ला ने कहा, "हमारे देश में सभी धर्म सद्भाव से रहते हैं. हम सभी के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगे, लेकिन धर्म के नाम पर सक्रिय चरमपंथी संगठनों को बांग्लादेश में एक इंच भी जगह नहीं मिलेगी. सैफुल्लाह की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस इस्कॉन को आतंकवादी समूह के रूप में बैन किया जाना चाहिए."

बांग्लादेश में है भारी तनाव
इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद बांग्लादेश के चटगांव में माहौल तनावपूर्ण है. चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने के अलावा मंगलवार को चटगांव कोर्ट परिसर में 32 साल के वकील सैफुल्लाह इस्लाम की हत्या कर दी गई. इसके बाद से इलाके में तनाव है. भारत ने चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने पर आपत्ति जताई थी और इसे बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर चरमपंथी हमलों से जोड़ा था. 

बंद कराए जा रहे हैं मंदिर
वहीं, बांग्लादेश के शिबचर में एक इस्कॉन केंद्र को कुछ लोगों ने जबरन बंद कर दिया. यह कथित घटना बांग्लादेश में इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद सामने आई है. चश्मदीदों की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्कॉन भक्तों को सेना के जवान एक वाहन में ले गए. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "शिबचर बांग्लादेश में इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को मुसलमानों ने जबरन बंद कर दिया. सेना आई और इस्कॉन भक्तों को एक वाहन में ले गई."

Trending news