उत्तर प्रदेश के मुस्लिम शख्स को सऊदी अरब ने सुनाई मौत की सजा; लगाया ये खतरनाक इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2544124

उत्तर प्रदेश के मुस्लिम शख्स को सऊदी अरब ने सुनाई मौत की सजा; लगाया ये खतरनाक इल्जाम

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से ताल्लुक रखने वाले जैद जुनैद को सऊदी अरब ने मौत की सजा सुनाई है. इल्जाम है कि उन्होंने नशीली दवा को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया. उनके परिवार वालों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

 

उत्तर प्रदेश के मुस्लिम शख्स को सऊदी अरब ने सुनाई मौत की सजा; लगाया ये खतरनाक इल्जाम

UP News: उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के रहने वाले एक शख्स को सऊदी अरब की अदालत की तरफ से नशीली चीजों की कथित तौर पर तस्करी के लिए मौत की सजा सुनाए जाने से परेशान उसके परिजनों ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है. मेरठ के सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) विपिन ताडा ने बुधवार को जिला प्रशासन के जरिए सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से एक खत मिलने की तस्दीक की है.

बचाव में याचिका दायर करने का ऑपशन
ताडा ने बताया, "खत में बताया गया कि मुंडाली थाना क्षेत्र के राचौटी गांव के रहने वाले जैद जुनैद (35) को मक्का की एक अदालत ने नशीली चीजों की तस्करी के इल्जाम में मौत की सजा सुनाई है. परिवार को दया याचिका दायर करने के ऑपशन के बारे में खबर दी गई है." उन्होंने बताया कि जुनैद के घर पर एक नोटिस चस्पा किया गया, ताकि इस बारे में उन्हें पता चले. जुनैद के पिता जुबैर एक किसान हैं और मां रेहाना इस खबर को सुनने के बाद से बेसुध हैं. जुनैद के बड़े भाई सुहैल ने कहा, "मेरे पिता ने पहले ही भारत सरकार से सऊदी अधिकारियों के सामने रहम करने की गुजारिश की है." 

वीडियो देखें

इसलिए जुनैद पर हुआ मुकदमा
उन्होंने बताया कि जुनैद 2018 में एक कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करने के लिए सऊदी अरब गया था. परिजन के मुताबिक, शुरुआत में वह एक कम्पनी में काम करता था, लेकिन बाद में उसने दूसरी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि जुनैद का वाहन चोरी हो गया था, हालांकि पुलिस ने उसे तीन दिन बाद बरामद कर लिया था, लेकिन एक सड़क दुर्घटना में गाड़ी बर्बाद हो गई और उसके मालिक ने अपनी गाड़ी की लागत वसूलने के लिए जुनैद पर मुकदमा दायर कर दिया. 

यह भी पढ़ें: जंग के बीच फ्रांस ने फलस्तीन के लिए उठाया बड़ा कदम, इस मुस्लिम देश के साथ मिलकर बनाया खास प्लान

गाड़ी में मिला नशीला पदार्थ
सुहैल ने बताया कि गरीबी की वजह से जुनैद ने कंपनी छोड़ दी और सऊदी पुलिस के एक अधिकारी के लिए निजी ड्राइवर के लिए काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि नई नौकरी करते हुए तीन महीने गुजरे थे कि जुनैद को नसीली चीजों की तस्करी के इल्जाम में फंसा दिया गया. सुहैल ने बताया कि सऊदी पुलिस ने दावा किया कि जुनैद जिस गाड़ी को चला रहा था, उसमें 700 ग्राम मादक पदार्थ मिले और उसे 15 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि तब से जुनैद जेद्दा में मौजूद सेंट्रल जेल में बंद है और मुकदमे के बाद उसे मौत की सजा सुनाई गई है. 

जानबूझकर फंसाया गया
सुहैल ने बताया कि "मेरे भाई को फंसाया गया है. हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हस्तक्षेप करके उसकी जान बचा लेगी." जुनैद के पिता जुबैर ने कहा, "हमने पहले कभी ऐसी मुसीबत नहीं देखी. अब हम बस यही चाहते हैं कि जुनैद जिंदा वापस लौट आए." जुनैद का बड़ा भाई नईम सऊदी अरब में वाहन चालक के तौर पर काम करता है और अपने भाई की रिहाई की कोशिशोंमें समन्वय के लिए परिवार के संपर्क में है.

Trending news