Turkey Resort Fire: तुर्की के एक रिसॉर्ट में भयानक आग लग गई, जिसमें 76 लोगों की जान गई है और कई लोग घायल हुए हैं. चश्मदीदों ने भयावह मंजर का जिक्र किया है.
Trending Photos
Turkey Resort Fire: तुर्की के गृह मंत्री ने बताया कि मंगलवार 21 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट के होटल में आग लगने से 76 लोगों की मौत हुई है. मंत्री अली येरलिकाया ने आगे कहा कि इस हादसे में कम से कम 51 लोग घायल हुए हैं.
येर्लिकाया ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, "हम बहुत दुखी हैं. दुर्भाग्यवश इस होटल में लगी आग में 66 लोगों की जान चली गई." हेल्थ मिनिस्टर कमाल ने कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों में एक की हालत सीरियस बनी हुई है.
अधिकारियों और रिपोर्टों के मुताबिक, बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में सुबह करीब 3:30 बजे आग लग गई. आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है.
गवर्नर अब्दुलअजीज आयडिन ने सरकारी अनादोलु एजेंसी को बताया कि दो लोग आग से इतना घबरा गए कि उन्होंने अपने कमरे की खिड़की से छलांग लगा ली, जिसमें उनकी मौत हो गई. निजी एनटीवी टेलीविजन ने कहा कि कुछ लोगों ने चादरों और कंबलों का इस्तेमाल करके अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की थी, इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो भी हो गए. आयडिनने बताया कि इस अस्पताल में 234 लोग रह रहे थेय
होटल में स्की इंस्ट्रक्टर नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जब आग लगी तो वह सो रहे थे और वह इमारत से बाहर भागे. उन्होंने एनटीवी टेलीविजन को बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल से करीब 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद की. उन्होंने कहा कि होटल धुएं से भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया था.
स्की इंस्ट्रक्टर ने कहा कि मैं अपने कुछ छात्रों तक नहीं पहुंच पाया. उम्मीद करता हूं वह सही होंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में होटल की छत जलती दिख रही है. चश्मदीदों ने कहा कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त फायर डिटेक्शन सिस्टम फेल हो गया.
होटल की तीसरी मंजिल पर रह रहे मेहमान अताकन येलकोवन ने आईएचए समाचार एजेंसी को बताया, "मेरी पत्नी को जलने की गंध आ गई थी. लेकिन अलार्म नहीं बजा." हमने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन वहां आग की लपटे थीं. जिसके बाद हमने नीचे जाने का फैसला किया. उन्होंने आगे कहा कि फायर सर्विस को आने में कम से कम एक घंटे का वक्त लगा.
उन्होंने कहा, "ऊपरी मंजिलों पर लोग चीख रहे थे. उन्होंने चादरें नीचे लटका दीं. कुछ ने कूदने की कोशिश की." सरकार ने आग की जांच के लिए छह अभियोजकों को नियुक्त किया है. कार्तलकाया इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पहाड़ों में एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है. यह आग स्कूल सेमेस्टर की छुट्टी के दौरान लगी जब इस इलाके के होटल भरे हुए थे.