पाकिस्तानी सेना ने मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को किया ढेर, लेफ्टिनेंट समेत छह सैनिकों की भी हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2460939

पाकिस्तानी सेना ने मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को किया ढेर, लेफ्टिनेंट समेत छह सैनिकों की भी हुई मौत

Waziristan Encounter: पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के वजीरिस्तान जिले में हुई मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. इस अभियान की अगुआई कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल समेत छह सैनिकों की भी मौत हो गई है.

पाकिस्तानी सेना ने मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को किया ढेर, लेफ्टिनेंट समेत छह सैनिकों की भी हुई मौत

Waziristan Encounter: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्तानी सेना के जवानों ने मुठभेड़ में छह आतंकवादी मार गिराया है. इस मुठभेड़ में एक अफसर समेत छह सैनिकों की भी मौत हो गई है. पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के हवाले से बताया कि यह मुठभेड़ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान जिले में हुई, जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चार-पांच अक्टूबर की रात मुठभेड़ हुई,जिसमें  लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद अली शौकत समेत छह सैनिकों की भी मौत हो गई.

शौकत आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान की अगुआई कर रहे थे. वह इस इलाके में पिछले कई दिनों से आतंकियों  के खिलाफ सर्च ऑपरेश चल रहे थे. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है. पाकिस्तान सरकार ने साल 2007 में ही टीटीपी  को कई आतंकी संगठनों के समूह के रूप में आधिकारिक तौर पर बैन करते हुए ‘फ़ितना अल-ख़वारिज’ घोषित कर दिया था.

fallback

पीएम शहबाज शरीफ ने सेना की तारीफ की
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने छह आतंकियों के मारे जाने पर सेना की तारीफ की और उन्होंने इस मुठभेड़ में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी. पाकिस्तानी सेना की तरफ से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मौजूद आतंकवादियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन क्लीयरेंस चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:- ट्रंप क्यों बोले ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करे इजराइल?

 

इससे पहले हुई मुठभेड़ में 12 आतंकवादी मारे गए थे
इससे पहले भी 20 सितंबर को भी खैबर पख्तूनख्वा में  ही आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 12 आतंकवादी मारे गए थे. वहीं इस मुठभेड़ में 6 सैनिकों की भी मौत हो गई थी. बता दें,आतंकवादियों ने प्रांत के वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला किया था. इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें सात आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

Trending news