पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने दिया ऐसा बयान, तालिबान में मची खलबली, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2628286

पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने दिया ऐसा बयान, तालिबान में मची खलबली, जानें क्या है पूरा मामला

Pakistan News:  पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच राष्ट्रवादियों के नेतृत्व वाले दोहरे उग्रवाद से जूझ रहा है. आज ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया है. इस बीच आर्मी चीफ ने बड़ा बयान दिया है.

पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने दिया ऐसा बयान, तालिबान में मची खलबली, जानें क्या है पूरा मामला

Pakistan News: पाकिस्तान में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने ऐसा बयान दिया है जिससे पूरे देश में खलबली मच गई है. दरअसल, उन्होंने तालिबान का बिना नाम लिए हमला बोला था. आर्मी चीफ ने कहा कि देश को निशाना बनाने वाले एवं विदेशी आकाओं के इशारे पर आतंकवादी गतिविधियां करने वाले उन लोगों को मार गिराया जाएगा जो ‘‘मित्र के वेश में शत्रु’’ हैं.

मुनीर ने बलूचिस्तान के कलात जिले में उग्रवादियों के साथ संघर्ष के दौरान 18 सैनिकों के मारे जाने के बाद शनिवार को क्वेटा का दौरा किया. इस संघर्ष में 23 उग्रवादी भी मारे गए. सेना ने एक बयान में कहा कि इस दौरे में मुनीर को बलूचिस्तान में सुरक्षा संबंधी मौजूदा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी गई.

मुनीर ने कहा, ‘‘जो लोग अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर आतंकवादी प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं, जिन्होंने शिकारी कुत्ते के साथ शिकार करने और खरगोश के साथ दौड़ने का दोगलापन दिखाने की कला में महारत हासिल कर ली है, उन्हें हम अच्छी तरह से जानते हैं.’’ 

दोस्त होने का कुछ लोग करते हैं दिखावा
उन्होंने कहा, ‘‘दोस्त होने का दिखावा करने वाले दुश्मन चाहे कुछ भी कर लें, हमारा गौरवशाली राष्ट्र और इसके सशस्त्र बल आपको निश्चित रूप से पराजित करेंगे. जब भी आवश्यकता होगी, हम अपनी मातृभूमि और इसके लोगों की रक्षा के लिए निश्चित रूप से जवाबी कार्रवाई करेंगे और आप कहीं भी होंगे, आपको ‘ढूंढ़ निकालेंगे.’’ 

पांच लोगों की मौत
गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच राष्ट्रवादियों के नेतृत्व वाले दोहरे उग्रवाद से जूझ रहा है. आज ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया है.आतंकियों ने पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया है, जिसमें चार जवानों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है.

Trending news