ईरान ने बनाई सबसे खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल, चंद सेकेंड में दुश्मनों को कर देगी राख
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2628717

ईरान ने बनाई सबसे खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल, चंद सेकेंड में दुश्मनों को कर देगी राख

Iran New Ballistic Missile: फार्स के हवाले से बताया कि 'एतेमाद' (ट्रस्ट) नामक इस मिसाइल का अनावरण राजधानी तेहरान में रक्षा मंत्रालय के एयरोस्पेस उद्योगों की एक प्रदर्शनी में राष्ट्रपति मसूद प के दौरे के दौरान किया गया.

ईरान ने बनाई सबसे खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल, चंद सेकेंड में दुश्मनों को कर देगी राख

तेहरान: ईरान ने रविवार को एक नई स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया जिसकी ऑपरेशनल रेंज 1,700 किलोमीटर है. यह जानकारी अर्ध-सरकारी फार्स समाचार एजेंसी ने दी. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने फार्स के हवाले से बताया कि 'एतेमाद' (ट्रस्ट) नामक इस मिसाइल का अनावरण राजधानी तेहरान में रक्षा मंत्रालय के एयरोस्पेस उद्योगों की एक प्रदर्शनी में राष्ट्रपति मसूद प के दौरे के दौरान किया गया.

इस मौके पर राष्ट्रपति पेजेशकियन ने जोर देकर कहा कि ईरान की रक्षा क्षमताएं इतने उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं कि वे 'दुश्मनों' को देश पर हमला करने के बारे में सोचने से भी रोक सकती हैं. ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान की विस्तारित रक्षा क्षमताओं का उद्देश्य किसी भी आक्रामक कार्रवाई को रोककर देश की रक्षा करना है. उन्होंने कहा कि ईरान अन्य देशों पर हमला करने की कोशिश नहीं करता है.

फार्स के अनुसार, 16 मीटर लंबी और 1.25 मीटर व्यास वाली यह मिसाइल एक सटीक-निर्देशित वारहेड से सुसज्जित है. इससे पहले ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) नौसेना ने एक भूमिगत बेस का अनावरण किया, जिसमें 1,000 किलोमीटर से अधिक की परिचालन रेंज वाली 'सैकड़ों' स्वदेशी एंटी-डिस्ट्रॉयर क्रूज मिसाइलें होंगी.

सरकारी आईआरआईबी टीवी ने शनिवार को बताया कि बेस का अनावरण आईआरजीसी के चीफ कमांडर होसैन सलामी द्वारा किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि मिसाइलों को जमीन पर लाने की बजाय भूमिगत बेस से दागा जा सकता है. शनिवार को आईआरजीसी के आधिकारिक समाचार आउटलेट सेपाह न्यूज ने बताया कि बेस ईरान के दक्षिणी तट पर है.

इस महीने इस मिसाइल का किया गया था अनावरण
इस महीने की शुरुआत में, आईआरजीसी ने एक भूमिगत मिसाइल बेस का अनावरण किया था, जिसमें 'इमाद, कद्र और कियाम' सहित उन्नत ईरानी मिसाइलें रखी गई हैं, जो सभी तरल ईंधन से चलती हैं. इसके कुछ दिनों बाद, आईआरजीसी की नौसेना ने विभिन्न लड़ाकू जहाजों को समायोजित करने वाले एक भूमिगत बेस का अनावरण किया.

Trending news