Houthis Attack on Israel: हूती संगठन ने बैक-टू-बैक 5 हमले किए हैं. जिससे इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हूतियों ने पहले इजरायल के तीन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर हमले किए थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Houthis Attack on Israel: यमन की राजधानी सना पर हमला करने की इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. हूती संगठन ने बैक-टू-बैक 5 हमले किए हैं. जिससे इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हूतियों ने पहले इजरायल के तीन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर हमले किए थे. जिससे एयपोर्ट के सभी रनवे तबाह हो गए थे. वहीं, एक बार फिर हूतियों ने इजरायल के ओरोट राबिन बिजली संयंत्र को निशाना बनाया है. जिससे ओरोट राबिन बिजली संयंत्र पूरी तरह से तबाह हो गया है.
हूतियों ने जारी किया बयान
हमले के बाद हूतियों ने बयान जारी किया है. बयान जारी करते हुए सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि हमने इजरायल के हाइफा के दक्षिण में ओरोट राबिन बिजली संयंत्र को निशाना बनाकर एक सैन्य अभियान चलाया. यह अभियान एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के साथ चलाया गया और इसने सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. गाजा पट्टी में मुजाहिदीन का समर्थन करने वाले हमारे सैन्य अभियान जारी रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि समूह इजरायल के खिलाफ हमले जारी रखेगा, ताकि उसे अपनी आक्रामकता रोकने और गाजा पर अपनी घेराबंदी हटाने के लिए मजबूर किया जा सके. इसी बीच, इजरायली मीडिया ने दिन में पहले बताया कि इजरायली रक्षा बलों ने यमन से दागी गई एक मिसाइल को रोक दिया था.
हूतियों पर अमेरिका का हमला
इजरायल पर हूती रॉकेट हमले के कुछ घंटों बाद अल-मसीरा कहा कि अमेरिकी-ब्रिटिश नौसेना गठबंधन ने रविवार सुबह तीन हमले किए, जिसमें यमन के शहर सादा के पूर्वी हिस्से को निशाना बनाया गया. निवासियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमलों ने सादा शहर में एक हौथी सैन्य स्थल को निशाना बनाया. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने अभी तक हूती के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
हूती क्यों कर रहे हैं इजरायल पर हमला
हूती संगठन, जो उत्तरी यमन के ज्यादातर हिस्से को नियंत्रित करता है, इजरायल के खिलाफ नियमित रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है और नवंबर 2023 से लाल सागर में इजरायली-संबंधित शिपिंग को बाधित कर रहा है, ताकि इजरायलियों के साथ चल रहे संघर्ष के बीच गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके. इससे पहले 3 जनवरी को यमन के हूती संगठन ने कहा था कि उसने इजरायल के शहर तेल अवीव पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं.