Israel और America बना रहे थे हमले का प्लान, हूतियों ने कर दिया सरप्राइज अटैक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2591167

Israel और America बना रहे थे हमले का प्लान, हूतियों ने कर दिया सरप्राइज अटैक

Yemen Attack America Ship: यमन ने अमेरिका और इजराइल के बेस और विमानवाहक पोत को निशाना बनाया है. यमन ने दो मिसाइलें और चार ड्रोन से हमला किया था.

Israel और America बना रहे थे हमले का प्लान, हूतियों ने कर दिया सरप्राइज अटैक

Yemen Attack America Ship: यमन के सशस्त्र बलों ने कब्जे वाले इजराइल और यमन के तट पर तैनात एक अमेरिकी विमानवाहक पोत पर दो चार मिसाइलें दागीं हैं और साथ ही चार ड्रोन से हमला किया है. यमन के हूतियों ने एक बयान में कहा कि यह ऑपरेशन सोमवार को चलाया गया था, जिसमें यूएसएस हैरी ट्रूमैन और तीन इजरायली सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया था. इनमें से दो तेल अवीव के पास याफ्फा शहर के पास मौजूद थे.

प्रेस टीवी ने कही ये बात

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, "यमन के हूति विद्रोहियों के मिसाइल और ड्रोन ने उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस हैरी ट्रूमैन को निशाना बनााया है. रिपोर्ट के मुताबिक विमानवाहक पोत से यमन पर हमला करने का प्लान किया जा रहा था. इस हमले के बाद अमेरिका और इजराइल के इरादों पर पानी फिर गया है.

दो अलग-अलग जगह ऑपरेशन कहां हुए?

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यमन के आर्म्ड ग्रुप के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा, "आज दोपहर, हमारे लड़ाकों ने दो आर्मी ऑपरेशन चलाए. पहले ऑपरेशन में दो ड्रोनों के साथ कब्जे वाले याफ्फा में इजरायली दुश्मन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. वहीं दूसरे ऑपरेशन में में ड्रोन के साथ कब्जे वाले अश्कलोन में एक अहम इजराइली दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाया गया."

दो कदम आगे निकला यमन

बयान में कहा गया, "हमारे बलों ने आज शाम तीसरा सैन्य अभियान चलाया, जिसमें ड्रोन से कब्जे वाले याफ्फा में इजरायली दुश्मन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है." यमन ने कामयाबी के साथ अपने टारगेट को पूरा कर लिया है.

लगातार हो रहे हैं हमले

बता दें, यमन ने इजरायली कब्जे के खिलाफ फिलिस्तीन के जद्दोजहद के लिए अपना खुला समर्थन करने का ऐलान किया है. 7 अक्टूबर इस जंग की शुरुआत हुई थी. तभी से यमन में हूति विद्रोही लगातार हमले करते आ रहे हैं.

यमन के हूति विद्रोहियों का कहना है कि वे तब तक अपने हमले नहीं रोकेंगे जब तक कि गाजा में इजरायल के जमीनी और हवाई हमले समाप्त नहीं हो जाते. इन हमलों में कम से कम 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Trending news