Baghdad Explosion: बग़दाद में यूएस एंबेसी के पास ब्लास्ट, अक्टूबर से अभी तक हो चुके हैं 70 हमले
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2000383

Baghdad Explosion: बग़दाद में यूएस एंबेसी के पास ब्लास्ट, अक्टूबर से अभी तक हो चुके हैं 70 हमले

Baghdad Explosion: बग़दाद में यूएस एंबेसी के पास ब्लास्ट हुआ है, ये ब्लास्ट शुक्रवार वाले दिन सुबह चार बजे हुआ है. यूएस एंबेसी ने इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

Baghdad Explosion: बग़दाद में यूएस एंबेसी के पास ब्लास्ट, अक्टूबर से अभी तक हो चुके हैं 70 हमले

Baghdad Explosion: बग़दाद में यूएस एंबेसी के पास ब्लास्ट हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्रवार तड़के बगदाद के भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई और लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन सक्रिय कर दिए गए. एंबेसी ने इस मामले को लेकर अभी कोई कमेंट नहीं किया है.

बग़दाद में यूएस एंबेसी के पास ब्लास्ट

यह साफ नहीं हो पाया है कि दूतावास की वायु रक्षा प्रणालियां सक्रिय थीं या नहीं. अभी इस मामले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि इस हमले में किसी को नुकसान हुआ है या नहीं. अक्टूबर के मध्य से इराक और सीरिया में सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी बलों को 70 से ज्यादा हमलों का सामना करना पड़ा है, जिसकी जिम्मेदारी इराकी शिया मुस्लिम सशस्त्र समूहों के एक संगठन ने ली है.

किसने कराया हमला?

यूएस एंबेसी के पास हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह हमला सुबह 11 बजे हुआ है. इस मामले में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है और न ही बग़दाद में मौजूद यूएस एंबेसी ने इसके बारे में कुछ जानकारी दी है.

अधिक जानकारी का इंतेजार है

Trending news