Morocco Boat Accident: मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नौका से 36 लोगों को बचाया था, जो दो जनवरी को मॉरिटेनिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी. इन प्रवासियों में 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे.
Trending Photos
Morocco Boat Accident: स्पेन जाने की कोशिश कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक नौका मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने को 16 जनवरी 2025 को यह जानकारी दी. प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने कहा कि 50 से ज्यादा प्रवासियों के डूबने की आशंका है.
मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नौका से 36 लोगों को बचाया था, जो दो जनवरी को मॉरिटेनिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी. इन प्रवासियों में 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे. ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ की मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) हेलेना मालेनो ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि डूबने वालों में से 44 पाकिस्तान के थे.
हादसे के बाद पाकिस्तान ने जारी किया बयान
इस हादसे के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है और कहा कि मोरक्को में उसका दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. मंत्रालय ने बयान में कहा, "राबत (मोरक्को) में हमारे दूतावास ने हमें सूचित किया है कि मॉरिटानिया से रवाना हुई 80 मुसाफिरों को ले जा रही एक नाव, जिसमें कई पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं, मोरक्को के दखला बंदरगाह के पास पलट गई है. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई जिंदा हैं, जिनमें पाकिस्तानी भी शामिल हैं.
शहबाज शरीफ ने मांगी रिपोर्ट
वहीं, शाहबाज शरीफ ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट मांगी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों की सुविधा और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए दूतावास की एक टीम दखला भेजी गई है, जबकि विदेश मंत्रालय में संकट प्रबंधन इकाई को सक्रिय कर दिया गया है. विदेश मंत्री इशाक डार ने संबंधित सरकारी एजेंसियों को प्रभावित पाकिस्तानियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट मांगी और कहा कि मानव तस्करी के जघन्य कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.