हाथों में मेहँदी और तन पर लाल जोड़े में राह देखती रही हिना, बरात लेकर नहीं आया सरफ़राज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2649952

हाथों में मेहँदी और तन पर लाल जोड़े में राह देखती रही हिना, बरात लेकर नहीं आया सरफ़राज़

Saharnpur News: 1991 में आयी फिल्म 'हिना' में दूल्हा चन्द्रप्रकाश (ऋषि कपूर) इसलिए अपनी शादी में नहीं पहुँच पाता है, क्यूंकि उसकी कार एक्सीडेंट होकर में गिर जाती है और चंदू नदी में बहकर पाकिस्तान पहुँच जाता है..लेकिन सहारनपुर की हिना का दूल्हा सरफ़राज़ इसलिए बरात लेकर नहीं पहुँचता है, क्यूंकि उसे वैगन आर की जगह ब्रेज़ा कार चाहिए थी. पढ़ें पूरी खबर..  

हाथों में मेहँदी और तन पर लाल जोड़े में राह देखती रही हिना, बरात लेकर नहीं आया सरफ़राज़

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक लड़की हाथों में मेहँदी सजाकर शादी के जोड़ों में बैठी रह गयी, लेकिन दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंचा.  दूल्हें ने ऐन मौके पर ऐसी डिमांड कर दी, जिसे पूरा करने लड़की वाले के बस में नहीं था, और इस वजह से लड़की के शादी के अरमान अधूरे रह गए. 

इंतजार करती रह गयी हिना 
मामला सहारनपुर जिले के थाना नागल इलाके के नागल कस्बे के पांडोली रोड का है. यहाँ के निवासी यासीन की बेटी हिना की शादी सहारनपुर के थाना सदर बाजार के गांव ताहरपुर, काशीराम कॉलोनी निवासी मुस्तकीम के बेटे सरफ़राज़ से तय हुई थी. 16 तारीख को इतवार के दिन बरात आनी थी.  सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित सिटी पैलेस को शादी समारोह के लिए बुक किया गया था. शादी में आने वाले मेहमान और बरातियों को मिलकर करीब दो हजार लोगों के खाने-पीने का इंतज़ाम किया गया था. शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ बरात और दूल्हे की राह में अपनी पलकें बिछाए बैठी थी. बाप-भाई और सारे रिश्तेदार बरात का इंतज़ार कर रहे थे.

जब वक़्त पर बरात नहीं पहुंची तो लड़की के बाप ने आने में हो रही देरी की वजह जाने के लिए लड़के के बाप को फ़ोन किया, लेकिन अपने समधी का जवाब सुनकर दुलहन के बाप यासीन के पाँव के नीचे की जमीन खिसक गयी.  मुस्तकीम ने कहा कि दहेज़ में उसके बेटे को वैगन- आर की जगह ब्रेज़ा कार चाहिए. इसी शर्त पर बरात आएगी, नहीं तो बरात नहीं आएगी. यासीन ने बेटे के बाप से बहुत मिन्नत- समाजत की लेकिन वो तैयार नहीं हुआ, और आखिर कार बरात नहीं आयी..

मेहमान बिना खाए, कुछ खाकर वापस चले गए. लड़की मेंहदी और शादी के सूर्ख जोड़े में अपने अरमानों का क़त्ल और बाप की इज्ज़त नीलाम होता देख बेहोश हो गयी. माँ और बाप और रिश्तेदार लड़के वाले के इस हरकत से हैरान और परेशान होकर बेसुध हो चुके थे. 

fallback

अपनी शादी का कार्ड दिखाते हुए हिना साथ में उसकी मां-बहन और भाई 

पहले ही पहुंचा दिया था १० लाख का दहेज़ 
लड़की के बड़े भाई उस्मान ने बताया कि लड़का सरफ़राज़ एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन का काम करता है. अपनी हैसियत के मुताबिक उस्मान ने लड़के को एक वैगन- आर कार देने का वादा किया था. इससे 15 दिन पहले ही लगभग १० लाख रुपए की कीमत का जहेज का सामन  लड़के वाले के घर पहुँचाया जा चुका था. बस निकाह की रस्म के लिए बरात आनी थी लेकिन ब्रेज़ा कार के लिए शादी तोड़ दी गई. इस मामले में सोमवार को लड़की के भाई ने पुलिस में शिकायत देकर लड़के वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उस्मान का कहना है कि अब अपनी बहन की शादी ऐसे घर में नहीं कर सकते हैं, जहाँ एक कार के लिए शादी तोड़ दी गयी हो, लेकिन वो चाहते हैं कि ऐसे लोगों को सजा मिले ताकि वो किसी दूसरी लड़की के साथ ऐसा न कर सके. इस मामले में  सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने कहा है कि वो मामले की जांच कर इसमें कसूरवार लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगे.

गौरतलब है कि इस्लाम में मजहबी नज़रिए से शादी में लड़की पक्ष पर कोई देनदारी नहीं होती है, बल्कि उल्टा लड़के को ही लड़की को मेहर के तौर पर पैसे देने होते हैं. लेकिन हकीकत इसके ठीक बरअक्स है. लोग पहले एक मोटी रकम लड़की वाले से लेते हैं, और फिर उसमें से एक छोटी- सी रकम लड़की को मेहर के तौर पर दे देते हैं. ये रकम भी कम ही मामलों में अदा की जाती है. मेहर की रकम अक्सर उधार रह जाती है. यहाँ गौर करने वाली बात यह भी है कि एक मेडिकल स्टोर में काम करने वाले लड़के भी वैगन आर और ब्रेज़ा कार दहेज़ में लेने की हैसियत रखते हैं!     

Trending news