दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष ने AAP और कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा-"इन दोनों पार्टियों ने...."
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2593239

दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष ने AAP और कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा-"इन दोनों पार्टियों ने...."

Okhla Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस पर आज जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान ओखला कैंडिडेट शफा उर-रहमान खान की तारीप की और कहा कि वो सबसे पढ़े लिखे शख्स हैं.

 

दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष ने AAP और कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा-"इन दोनों पार्टियों ने...."

Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसे लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. हैदराबाद से सांसद असदु्द्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी चुनावी अखाड़े में कमर कस ली है. AIMIM ने अब तक 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली के दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खान असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से आप के पूर्व पार्षद और उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है तो वहीं एक और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ओखला विधानसभा से शफा उर-रहमान खान को उम्मीदवार बनाया है.

शफा उर रहमान का नाम भी दिल्ली के दंगे से जुड़ा हुआ है. वो इस मामले में जेल हैं. वहीं, AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने शफा उर रहमान के बारे में कहा कि वह ओखला के सबसे पढ़े-लिखे शख्स हैं और उनकी इमेज व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छी है. शोएब जमई ने कहा कि उन्हें किसी प्रोपेगेंडा के तहत फंसाया गया है और पार्टी को उम्मीद है कि वह जल्द ही जेल से बाहर भी आएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में  शोएब जमई ने आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने कई दागी नेताओं को चुनाव में उतारा है और मौजूदा वक्त में भी कुछ नेता बेल पर बाहर आकर चुनावी मैदान में हैं.

"केजरीवाल गरीबों का पैसा अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी में खर्च किया"
ओखला के लोग आम आदमी पार्टी के मौजूदा MLA से तंग हैं और अब बदलाव चाहते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि शफा उर रहमान ओखला से चुनाव जीतेंगे. शोएब जमई ने पूर्व सीएम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि जो "आम आदमी" के नाम पर सियासत कर रहे थे, उन्होंने गरीबों का पैसा अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी में खर्च किया.

विरोध किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है: जमई
शोएब जमई ने आगे कहा कि शफा उर-रहमान जामिया एलुमनाई एसोसिएशन आज़मी के चेयरमैन हैं. वे बहुत पढ़े-लिखे और सूझ-बूझ वाले शख्स हैं, और इलाके में उनकी एक अलग पहचान है. वो मीडिया में विक्टिम के रूप में पेश किए गए हैं. उन्होंने कभी कोई गलत काम नहीं किया, सिर्फ एहतजाज किया था, और यह विरोध किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है. ऐसे आंदोलनों में कई बार लीडरों को राजनीतिक कैदियों के रूप में देखा जाता है, और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए, जैसा बाकी लोगों को मिलता है.

ओखला में लोगों की आवाज़ हैं खान: जमई
उन्होंने कहा कि अगर उनके केस में कोई देरी हो रही है, तो एक सियासी पार्टी के तौर पर हमें उन्हें सशक्त बनाने की जिम्मेदारी है. ओखला में वे लोगों की आवाज़ हैं, और इलाके में उनकी बहुत अहमियत है. कई सालों से यहां के MLA के खिलाफ उनकी आवाज़ उठी है. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द जेल से बाहर आएंगे और फिर चुनावों में मजबूत तरीके से उतरेंगे. 

Trending news