Sambhal Violence: 7 FIR दर्ज, 27 लोग अरेस्ट; हिंसा का मास्टरमाइंड कौन?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2534447

Sambhal Violence: 7 FIR दर्ज, 27 लोग अरेस्ट; हिंसा का मास्टरमाइंड कौन?

Sambhal Violence: संभल में अब तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है. इस मामले में अब तक 7 FIR दर्ज की गई है और 27 लोगों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने बुधवार को हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के बुनियाद पर 45 आरोपियों के पोस्टर जारी किए.

 

 Sambhal Violence: 7 FIR दर्ज, 27 लोग अरेस्ट; हिंसा का मास्टरमाइंड कौन?

Sambhal Violence: संभल में हिंसा में मामले में अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और कुल 7 FIR दर्ज की गई है. वहीं, हालात को देखते हुए इलाके में अब तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है.ये जानकारी मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई है.

कमिश्नर ने आगे कहा कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक और अदालतों के निर्देशों का पालन करते हुए हम उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तस्वीरें और वीडियो जनता के बीच साझा की जा रही हैं, ताकि लोग उनकी पहचान करने में मदद कर सकें. इसके साथ ही, पहचाने गए लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

मृतकों के परिवार वालों ने दर्ज कराई FIR
पुलिस ने ने बताया कि दर्ज की गई 7 एफआईआर में से 4 मृतकों के परिवार वालों ने दर्ज कराई हैं. वहीं, कुल 27 लोगों को अरेस्टकरने के अलावा 40 लोगों को पाबंद किया गया है. सिंह के मुताबिक, लोगों को विश्वास में लेने के बाद इंटरनेट से पाबंदी हट जाएगी.  उन्होंने कहा कि इस हिंसा के मास्टर माइंड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और इस मामले में कोर्ट जैसा आदेश देगी हम उसके मुताबिक काम करेंगें. फिलहाल संभल में स्थिति पहले से बेहतर है. प्रशासन लोगों से लगातार कॉन्टैक्ट में है और एहतियात के तौर पर घटना वाले इलाके में पुलिस बल तैनात है.

यह भी पढ़ें:-  योगी के आदेश पर पार्लियामेंट में विपक्षी सांसदों का हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा हुए मुल्तवी

45 आरोपियों के पोस्टर जारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को शाही मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए.   पुलिस ने बुधवार को हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के बुनियाद पर 45 आरोपियों के पोस्टर जारी किए.

 100 से ज्यादा आरोपियों को किया चिह्नित 
पोस्टर सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीरों के बुनियाद पर जारी किए गए हैं. पुलिस ने बहुत से आरोपियों का नाम और पता सार्वजनिक भी कर दिया है. उपद्रव के दौरान हुई क्षति की भरपाई भी इन्हीं आरोपियों से कराई जाएगी. सीसीटीवी की इन तस्वीरों में ये आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधे अपने हाथों में पत्थर लिए नजर आ रहे हैं. अब तक मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के बुनियाद पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया जा चुका है, जिनमें से  अब तक 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Trending news