लाशों की ढेर बिछाने वाले नेतन्याहू नहीं छुड़ा पाए बंधक; अपने ही नागरिकों के सामने कट गयी नाक!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2535270

लाशों की ढेर बिछाने वाले नेतन्याहू नहीं छुड़ा पाए बंधक; अपने ही नागरिकों के सामने कट गयी नाक!

Israel Hamas: हाल ही में इजरायल ने लेबनान से समझौता कर लिया है. ऐसे में गाजा में हमास की कैद में बंधकों के परिजनों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर का घेराव किया है. उनकी मांग है कि वह हमास से समझौता करें और बंधकों को रिहा कराएं.

लाशों की ढेर बिछाने वाले नेतन्याहू नहीं छुड़ा पाए बंधक; अपने ही नागरिकों के सामने कट गयी नाक!

Israel Hamas: इजरायल और हमास के दरमियान अभी भी संघर्ष जारी है. दोनों के दरमियान सीजफायर की सभी कोशिशें नाकाम हो गई हैं. ऐसे में इजरायल के कुछ बंधक अभी भी गाजा में हैं. गाजा में बंधक बना कर रखे गए लोगों के परिजन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से नाराजा हैं. इसलिए बंधकों के रिश्तेदारों ने बुधवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेसेट (इजरायली संसद) ऑफिस के एंट्रेंस को ब्लॉक कर दिया. ये लोग मांग कर रहे थे कि पीएम उनसे मिलें और उनके प्रियजनों को मुक्त कराने के लिए बंधक समझौते पर काम करें.

लेबनान की तरह हो समझौता
'द टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रोटेस्ट नेतन्याहू और उनकी सरकार की ओर से लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद हुआ. 
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम लेबनान में स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4 बजे (02:00 जीएमटी/सुबह 7:30 बजे भारतीय समय) लागू हो गया. एली अलबाग, जिनकी छोटी बेटी लिरी को पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान बंदी बना लिया गया था, ने कहा कि जिस तरह नेतन्याहू लेबनान में लड़ाई खत्म करने के लिए समझौता करने में कामयाब रहे, ऐसा ही उन्हें गाजा में भी करना चाहिए.

बंधकों की रिहाई के लिए प्रदर्शन
अलबाग ने कहा, "अगर आप चाहें तो ऐसा कर सकते हैं. हम आपसे तहे दिल से विनती कर रहे हैं." प्रदर्शनकारियों को बाद में नेसेट सिक्योरिटी ने हटा दिया. इसके बाद वे मंजिल नीचे चले गए और इमारत के फेक्शन विंग की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर प्रदर्शन करने लगे, जहां विभिन्न राजनीतिक दल बैठकें और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. सात बचे हुए अमेरिकी-इजरायली बंधकों के परिवारों ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हम लेबनान में इस युद्धविराम समझौते से उत्साहित हैं, हम खुद से पूछते हैं, हमारे बच्चे, माता-पिता, बहनें और भाई कब घर लौटेंगे? हम अपनी मेज पर उनकी कुर्सियों को हमेशा के लिए खाली नहीं रहने दे सकते."

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: क्या लेबनान के बाद गाजा में भी होगा सीजफायर, हमास ने उठाया ये कदम?

अमेरिकियों की हो रिहाई
बयान में कहा गया, "हम अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप से अपील करते हैं कि वे राष्ट्रपति बाइडेन और उनके प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें, ताकि सात अमेरिकियों- ओमर न्यूट्रा, एडन अलेक्जेंडर, जूडी वेनस्टीन, गैड हाग्गई, कीथ सीगल, सगुई डेकेल-चेन और इते चेन- और अतिरिक्त 94 बंधकों को तुरंत घर लाया जा सके."

इन देशों ने की जंगबंदी की कोशिश
इजराइल-हमास की लड़ाई को रोकने और शेष बंधकों को वापस लाने के लिए अमेरिका, मिस्र और कतर की तरफ से मध्यस्थता से किए गए कई प्रयास विफल हो गए हैं. हमास का जोर जंग को खत्म करने और सभी आईडीएफ बलों को वापस बुलाने पर रहा है. दूसरी तरफ नेतन्याहू ने ये शर्तें खारिज कर दी हैं. हमास हजारों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की भी मांग कर रहा है. 

क्या है पूरा मामला?
7 अक्टूबर इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था. हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे, जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था. इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.

Trending news