भारत के मुसलमान पहले देश के हिन्दुओं को मानें अपना भाई; IAS नियाज खान ने क्यों दी नसीहत?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2649595

भारत के मुसलमान पहले देश के हिन्दुओं को मानें अपना भाई; IAS नियाज खान ने क्यों दी नसीहत?

IAS Niyaz Khan Controversial Statement: IAS नियाज खान ने कई किताबें लिखी हैं. उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट और वॉर ऑफ कलियुग जैसे चर्चित नॉवेल लिखे हैं. नियाज खान ने अब तक 7 नॉवेल भी लिखे हैं, लेकिन वह अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दिया है.

भारत के मुसलमान पहले देश के हिन्दुओं को मानें अपना भाई; IAS नियाज खान ने क्यों दी नसीहत?

IAS Niyaz Khan Controversial Statement: मध्य प्रदेश कैडर के चर्चित IAS अफसर नियाज खान हमेशा अपने बयानों की वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसके कारण वह फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने देश के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि पहले हिंदुओं को भाई मानें और फिर अरब के आदार्शों की तरफ देखें.

IAS अफसर नियाज खान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "इस्लाम तो अरब का मजहब है. यहां तो सभी हिंदू थे. हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे. इसलिए भले ही मजहब अलग-अलग हों खून तो एक है. सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं. अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं, वे पुनर्विचार करें. सबसे पहले हिंदुओं को अपना भाई मानें,  बाद में अरब के आदर्शों को मानें."

लिख चुके हैं कई नॉवेल
मशहूर IAS अफसर ने पिछले साल अपने नाम से अपना उपनाम हटाने का फैसला किया था. उन्होंने ऐलान किया था कि उन्होंने अपना उपनाम बदलकर MAIKAN A रख लिया है. जब आईएएस  ने अपना उपनाम हटाया, तो उन्होंने तर्क दिया कि उनका उपनाम उनके उपन्यासों की लोकप्रियता को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने घोषणा की है कि अब वे अपने आगामी उपन्यासों और लेखों में MAIKAN A नाम का इस्तेमाल करेंगे.

कौन हैं नियाज खान? 
गौरतलब है कि आईएएस नियाज खान 2015 बैच के अफसर हैं. वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. नियाज खान ने कई किताबें लिखी हैं. उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट और वॉर ऑफ कलियुग जैसे चर्चित नॉवेल लिखे हैं. नियाज खान ने अब तक 7 नॉवेल भी लिखे हैं. उनके एक उपन्यास पर 'आश्रम' वेब सीरीज भी बन चुकी है. वहीं, 'आश्रम' वेब सीरीज को लेकर क्रेडिट न मिलने पर फिल्म निर्देशक के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी कर चुके हैं.

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaaam.in पर क्लिक करें.

Trending news