Warning ot Houthis: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिससे लगता है कि वह यमन में हूती विद्रोहियों पर हमला कर सकते हैं. इजरायल ने इससे पहले फिलिस्तीन और लेबनान पर हमला किया है.
Trending Photos
Warning ot Houthis: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि यमन में हूती बलों को भी इजरायल विरोधी समूहों जैसे ही नतीजे भुगतने होंगे. नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, "हूती विद्रोहियों को भी वही सबक मिलेगा जो हमास, हिजबुल्लाह, असद सरकार और दूसरों को मिला है. हालांकि, इसमें वक्त लग सकता है. लेकिन, यह पूरे मध्य पूर्व के लिए एक सबक साबित होगा."
बुधवार को हूतियों ने किया हमला
इससे पहले बुधवार को हूती विद्रोहियों ने लगातार दूसरे दिन इजरायल की ओर जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल दागी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक एक ड्रोन दक्षिणी इजरायल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कथित तौर पर हूती बलों की तरफ से जवाबी मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद इजरायल यमन में हूती बलों के खिलाफ एक बड़े हमले पर विचार कर रहा है.
यमन में हमले की तैयारी
मंगलवार को इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने बताया कि सेना एक संभावित ऑपरेशन की तैयारी कर रही है. वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कान टीवी ने कहा कि इजरायली वायु सेना, सैन्य खुफिया और संचालन निदेशालय पिछले सप्ताह के हमले के बाद यमन में "काफी आक्रामक योजनाएं बना रहे हैं और टार्गेट सूची का विस्तार कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: एक बार फिर हूतियों ने किया इजरायल पर ड्रोन अटैक, मिलिट्री बेस हुआ तबाह
हूतियों ने इसलिए किया हमला
पिछले साल अक्टूबर से हूती समूह ने गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायल पर कभी-कभी मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. इसके जवाब में इजरायल ने कई बड़े हवाई हमले किए, जिनमें से सबसे हाल ही में पिछले सप्ताह हुआ. इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई. बुधवार सुबह इजरायली मीडिया ने बताया कि यमन से एक "मिसाइल" तेल अवीव के पास पहुंचा, जिसके बाद सायरन बजने लगे.
तेल अवीव को बनाया निशाना
यमन के हूती समूह ने बाद में कहा कि उन्होंने बुधवार को इजरायली शहर तेल अवीव और अश्कलोन में दो ड्रोन भेजे, जो "महत्वपूर्ण" और "औद्योगिक" इलाकों को निशाना बनाने के लिए थे.
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने एक बयान में कहा, "हमने दो सैन्य अभियान चलाए, जिनमें से पहले ऑपरेशन में तेल अवीव शहर में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र को निशाना बनाया गया. दूसरे ऑपरेशन में अश्कलोन शहर में औद्योगिक क्षेत्र को निशाना बनाया गया."