Iran Israel Conflict. इसराइल ने ईरान के तेल अवीव पर किए गए 1 अक्टूबर के हमले का जवाब देते हुए तेहरान पर हमला किया था. अब ईरान के दो बड़े अफसर ने इसराइल को चेतावनी दी है. उन्होंने इसराइल को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है
Trending Photos
Iran Israel Conflict: हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद से ईरान और इसराइल के बीच तनाव बढ़ गया है. हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच जवाबी कार्रवाई को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. लेकिन, इस वक्त मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष के बीच पूरी दुनिया की नज़र ईरान पर टीकी हुई है. इसराइल ने लंबी प्लानिंग करने के बाद ईरान के तेल अवीव पर किए गए 1 अक्टूबर के हमले का जवाब देते हुए तेहरान पर हमला किया. इसराइल ने व्हाइट हाउस को इस हमले की पहले ही जानकारी देते हुए कहा था कि वह जब ईरान पर हमला करेंगे तो दुनिया उनके आगे की तैयारी समझ जाएगी. IDF ने ये हमले ईरान के सैन्य ठिकानों पर किए थे. इस हमले में तीन ईरानी सैनिक समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
ये गलती की तो उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा; ईरान
अब ईरान इस हमले के जवाब में इसराइल को धमकी दे रहा है. तेहरान ने इसराइल को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. ईरान के दो बड़े अफसर ने इसराइल को चेतावनी दी है. रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC)के कमांडर इन चीफ हुसैन सलामी ने इसराइली हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर इसराइल ने एक और गलती की तो उन्हें महंगा पड़ेगा. इसके परिणाम बहुत ही भयावह होंगे.
यह भी पढ़ें:- इसराइल ने लेबनान में की बमों की बारिश, 24 की मौत, 19 घायल
की हर चीज को टारगेट करने की क्षमता;ईरान
साथ ही IRGC के डिप्टी कमांडर चीफ अली फादवी ने भी इसराइल पर जवाबी कार्रवाई करने को लेकर कहा कि हम इसरालियों करारा जवाब देंगे. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि हम एक ऑपरेशन में ही तेल अवीव की हर चीज को टारगेट कर सकते हैं. ईरान के इन दोनों अफसरों की ने इसराइल को ऐसे वक्त पर यह चेतावनी दी है, जब ईरान समर्थित लेबनानी संगठन हिज्बुल्लाह और इसराइल के बीच सीजफायर एग्रीमेंट के लिए बातचीत में जोरों पर चल रही है.
ईरान का चुनाव से पहले का क्या है नया प्लान?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान चुनाव से पहले इसराइल पर विध्वंसक हमले करने की योजना बना रहा है. तीन सीनियर ईरानी अफसरों के हवाले से कहा गया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में इसराइल पर जवाबी कार्रवाई की तैयारी करने का हु्क्म दिया है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले ईरान इसराइल पर पलटवार करस सकता है. ईरान यह हमला इराकी क्षेत्र से और उस मुल्क में ईरान के सहयोगी आर्म्ड ग्रुप की मदद से इस हमले को अंजाम दे सकता है.