Gaza: सीजफायर का ऐलान होते ही सड़कों पर निकले हमास के लड़ाके, जश्न में डूबे लोग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2607978

Gaza: सीजफायर का ऐलान होते ही सड़कों पर निकले हमास के लड़ाके, जश्न में डूबे लोग

Gaza Ceasefire: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि तीनों बंदियों की रिहाई रविवार को 14:00 GMT के बाद होगी. इसने यह भी कहा कि चार अन्य जीवित महिला बंधकों को सात दिनों में रिहा कर दिया जाएगा.

Gaza: सीजफायर का ऐलान होते ही सड़कों पर निकले हमास के लड़ाके, जश्न में डूबे लोग

Gaza Ceasefire: गाजा में 15 महीने से चल रहा विनाशकारी युद्ध खत्म हो गया है. तीन घंटे की देरी के बाद सीजफायर प्रभावी रूप से लागू हो गया है. यह सीजफायर आज यानी 19 जनवरी 2025 को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 बजे (09:15 GMT) प्रभावी हुआ, जब हमास ने समझौते के तहत रिहा की जाने वाली तीन महिला बंदियों की लिस्ट इजरायल को सौंपी.

इस समझौते में लड़ाई रोकने और पहले दिन तीन इजरायली बंदियों और लगभग 95 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का प्रावधान है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि तीनों बंदियों की रिहाई रविवार को 14:00 GMT के बाद होगी. इसने यह भी कहा कि चार अन्य जीवित महिला बंधकों को सात दिनों में रिहा कर दिया जाएगा.

हमास के लड़ाके मना रहे हैं जश्न
सीजफायर का ऐलान होते ही हमास के लड़ाके सड़कों पर घूम रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. साथ ही गाजा के लोग भी जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं. हमास के लड़ाकों ने कहा कि यह इजरायल की शर्मनाक हार है. इस बीच इजरायली सैनिक गाजा से निकल रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कतर ने क्या कहा?
वहीं, कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तस्दीक की कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम शुरू हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हम पुष्टि करते हैं कि आज रिहा होने वाले तीन बंधकों के नाम इजरायली पक्ष को सौंप दिए गए हैं. वे तीन इजरायली नागरिक हैं, जिनमें से एक के पास रोमानियाई नागरिकता है और दूसरे के पास ब्रिटिश नागरिकता है."

हमास और इजरायल ने लगाए एक दूसरे पर गंभीर इल्जाम
कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ, हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम वार्ता में तीन मध्यस्थ थे. इससे पहले, इजरायल ने इस देरी के लिए हमास को दोषी ठहराया था, क्योंकि फिलिस्तीनी समूह सौदे के तहत रिहा किए जाने वाले पहले तीन बंधकों के नाम की लिस्ट देने में विफल रहा था. हमास ने देरी के लिए "तकनीकी" कारणों को जिम्मेदार ठहराया.

Trending news