बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि, कहा...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1601467

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि, कहा...

Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड के जानेमाने कॉमेडियन और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत की खबर उनके दोस्त अनुपम खेर ने दी.

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि, कहा...

Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. वह 66 साल के थे. उनके निधन की खबर उनके दोस्त अनुपम खेर ने दी. सतीश कौशिक अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ अपने डायरेक्शन के लिए जाने जाते थे. 

दोस्त अनुपम खैर ने दी निधन की खबर

सतीश कौशिक की मौत की खबर देते हुए उनके दोस्त एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा कि "जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! आपके बिना जिंदगी कभी उस तरह से नहीं रहेगी. ओम् शांति!"

fallback

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ये देश है दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क; जहर मानती है सरकार !

मासूम फिल्म से की करियर की शुरूआत

13 अप्रैल 1956 को सतीश कौशिक हरियाणआ के महेंद्रगढ़ में पैदा हुए थे. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत "मासूम" फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने करयर में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया. साल 1993 में सतीश ने 'रूप की रानी चोरों का राजा' फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. उनकी बनाई कई फिल्मों हिट रहीं. सतीश कौशिक ने कई तरह की अदाकारी की. लेकिन वह सबसे ज्यादा अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news