Pilibhit News: मामूली कहासुनी के बाद भीड़ ने बीवी के सामने शहीम को पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2500593

Pilibhit News: मामूली कहासुनी के बाद भीड़ ने बीवी के सामने शहीम को पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला

Pilibhit News:  देश में हर दिन कहीं न कहीं से मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में भीड़ ने गोमांस के शक में एक मुस्लिम शख्स की हत्या कर दी. आज भीड़ ने मामूली कहासुनी के बाद भीड़ ने कार सवार एक व्यक्ति को उसके परिजनों के सामने ही पीटकर अधमरा कर दिया.

Pilibhit News: मामूली कहासुनी के बाद भीड़ ने बीवी के सामने शहीम को पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, मामूली कहासुनी के बाद भीड़ ने कार सवार एक व्यक्ति को उसके परिजनों के सामने ही पीटकर अधमरा हालत में छोड़ दिया. घायल को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गांव परेवा वैश्य निवासी मोहम्मद शहीम अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ कार से जा रहे थे, तभी जहानाबाद थाना इलाके के एक कस्बे में उनकी कार से लकड़ी का एक टुकड़ा दबकर दूर जाकर एक राहगीर से टकराया, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. शहीम वहीं रुककर बातचीत करने लगा, तभी भीड़ ने अचानक शहीम पर हमला कर दिया. 

20 से 25 लोगों के किया हमला
20 से 25 लोगों ने शहीम की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. जिससे शहीम बेहोश हो गया. पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस मामले में पीड़ित की बीवी ने जहानाबाद थाने से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शमीम के गाड़ी में उसकी पत्नी और बच्चे कार में बैठे थे. 

आए दिन हो रही है मुसलमानों के खिलाफ हिंसा
गौरतलब है कि देश में हर दिन कहीं न कहीं से मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में भीड़ ने गोमांस के शक में एक मुस्लिम शख्स की हत्या कर दी. जब मांस की जांच की गई तो पता चला कि वह गोमांस नहीं था. इसी तरह झारखंड में तबरेज को भीड़ ने चोर समझकर मार डाला. वहीं राजस्थान में पहलू खान और नासिर जुनैद की भीड़ ने हत्या कर दी. हालांकि केंद्र सरकार ने मॉब लिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाए हैं, लेकिन अभी तक उन पर अमल नहीं हो पाया है. इस वजह से आपोरी आसानी से छूट जाते हैं.

Trending news