USA vs BAN Dream 11 Prediction 1st T20I: बांग्लादेश और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 21 मई को खेला जाएगा. यह मैच प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, ह्यूस्टन में भारतीय समयनुसार शाम 8:30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
Trending Photos
USA vs BAN Dream 11 Prediction 1st T20I: बांग्लादेश और यूएसए की मेबानी में तीन मैचों टी20 सीरीज खेलेगी. बांग्लादेशी टीम की नेतृत्व नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2204 में भी टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. बांग्लादेश टीम में तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम के लिए काफी प्रभावी हो सकते हैं.
दूसरी तरफ, संयुक्त राज्य अमेरिका की अगुआई मोनांक पटेल की करेंगे. टीम न्यूजीलैंड के पू्र्व दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के रूप में एक बड़ा नाम शामिल मिल है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के नजरिए से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है.
इस मौके पर हम आपको बांग्लादेश बनाम यूएसए ड्रीम11 टीम ( USA vs BAN Dream 11 Prediction 1st T20I ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
बांग्लादेश बनाम यूएसए ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( BAN vs USA Dream 11 Prediction 1st T20I )
विकेटकीपर: लिट्टन दास ( Litton Das ).
बल्लेबाज: नजमुल हुसैन शान्तो ( Najmul hossain Shanto ), एरोन जेम्स ( Arin james ), स्टीवन टेलर ( Steven Tylor ), सौम्या सरकार ( Soumya Sarkar ).
ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan ), कोरी एंडरसन ( Corey Anderson ).
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ), तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed ), अली खान ( Ali Khan ), सौरभ नेत्रवलकर ( Saurabh Netrawalkar ).
कप्तान: Choice 1: शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan ) | उपकप्तान: कोरी एंडरसन ( Corey Anderson ).
कप्तान: Choice 2: लिट्टन दास ( Litton Das ) | उपकप्तान: सौम्या सरकार ( Soumya Sarkar ).
बांग्लादेश बनाम यूएसए पिच रिपोर्ट ( USA vs BAN Pitch Report )
प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स ने पिछले महीने USA और कनाडा के बीच 4 टी20 मैचों की मेजबानी की है. इस सीरीज के दौरान देखा गया यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिली है. इस मैदान का हाई स्कोर 230 है और सबसे कम 132 है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंदस करेगी.
बांग्लादेश बनाम यूएसए संभावित प्लेइंग इलेवन ( USA vs BAN Probable Playing 11 )
यूएसए संभालवित प्लेइंग इलेवन ( USA Probabel Playing 11 )
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, शैडली वैन शल्कविक, निसर्ग पटेल, अली खान, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, हरमीत सिंह
बांग्लादेश संबावित प्लेइंग इलेवन ( Bangladesh Probable Playing 11)
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, तौहीद हृदोय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, जाकिर अली (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तंजीम साकिब, शोरफुल इस्लाम / तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.