Gopalganj Crime News: गोपालगंज के एसपी ने बुधवार को बताया कि अब्दुल सलाम की हत्या के मामले की जांच की जा रही है. जबकि इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिला के एआईएमआईएम ( AIMIM ) अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है. इसकी पुष्टि गोपालगंज एसपी स्वर्ण ( Swarn Prabhat IPS ) प्रभात ने की है.
गोपालगंज के एसपी ने बुधवार को बताया कि अब्दुल सलाम की हत्या के मामले की जांच की जा रही है. जबकि इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान फिरोज आलम, मोहम्मद अदुद और मोहम्मद शकुर के रूप में की गई है.
AIMIM जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया हत्याकांड में 03 मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #haintaiyaarhum pic.twitter.com/ew19vE9CFR
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) February 14, 2024
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के नेता की हत्या 12 फरवरी की रात नगर थाना के तुरकाहा पुल के नजदीक करीब नौ बजे रात में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. पूर्व मुखिया बाइक से गोपालगंज की तरफ जा रहे थे.
एसपी ने क्या कहा था?
इस हत्या के बाद गोपालगंज एसपी ने बताया था कि शुरूआती जांच में पता चला है कि आपसी रंजिश में हत्या की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों को पड़ने के लिए एक विशेष जांच टीम ( Special Investigation Team ) गठित की गई है.
गोपालगंज उपचुनाव में @aimim_national के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अल्लाह से दुआ करता हूँ के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे। पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 12, 2024
औवेसी ने सीएम पर साधा निशाना
वहीं इस मामले पर AIMIM चीफ व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था.उन्होंने एक ट्वीट के जरिए एक पोस्ट में लिखा, "गोपालगंज उपचुनाव में एआईएमआईएम के पूर्व प्रत्याशी सह स्टेट सेक्रेटरी अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अल्लाह से दुआ करता हूं कि उनके खानदान वालों सब्र-ए-जमील अता करे."