BAN vs ZIM Dream 11 Prediction 5th T20I: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला 12 मई को खेला जाएगा. यह मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम,ढाका में होगा. इस मौके पर हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
Trending Photos
BAN vs ZIM Dream 11 Prediction 5th T20I: घरेलू मैदान पर चल रही पांच मैचों की टी20I सीरीज में बांग्लादेश ने मेहमान टीम जिम्बाब्वे पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया है. नजमुस होसैन शान्तो की अगुआई वाली टीम बांग्लादेश ने पांच मैचों की इस सीरीज में लगातार चार मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है.
अब पांचवें और आखिरी मैच रविवार को दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. इस समैच को जीतकर जिम्बाब्वे सीरीज में व्हाइटवॉश से बचना चाहेगा. वहीं, बांग्लादेश अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. इस मौके पर हम आपको बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 टीम टीम ( BAN vs ZIM Dream 11 Prediction 5th T20I ), पिच रिपोर्ट और प्लइंग इलेवन बताने वाले हैं.
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 टीम प्रिडिक्शन ( BAN vs ZIM Dream 11 Prediction 5th T20I )
विकेटकीपर: क्लाइव मदांडे ( Clive Madande )
बल्लेबाज: तौहीद हृदोय ( Towhid Hridoy), तंजीद हसन ( Tanzid Hasan ), ब्रायन बेनेट ( Brain Bennet ).
ऑलराउंडर: सौम्य सरकार ( Soumya Sarkar ), शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasna ), सिकंदर रजा ( Sikandar Raza ), रिशाद हुसैन ( Rishad Hossain ).
गेंदबाज: तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ), ब्लेसिंग मुजरबानी ( Blessing Muzarbani ), मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ).
कप्तान: Choice 1: शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasna ) | उपकप्तान: तौहीद हृदोय ( Towhid Hridoy ).
कप्तान: Choice 2: सिकंदर रजा ( Sikandar Raza ) | उपकप्तान: तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ).
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे पिच रिपोर्ट ( BAN vs ZIM Pitch) Report )
शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका की पिच गेंदबाजों के लिए बहपत अनुकूल है. जैसा कि पिछले मैच में भी देखा गया. यहां की विकेट पर टर्न और उछाल है जो बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए चुनौती पेश करती है. इस मैदान पर पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर है. यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम दूसरी पारी में गेंदबाजी करना पसंद करती है.
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन ( BAN vs ZIM Probable Playing 11 )
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन ( Bangladesh Probable Playing 11 )
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन ( Zimbabwe Probable Playing 11 )
ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमनी, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, रयान बर्ल, क्लाइव मैंडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, फ़राज़ अकरम, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा