Afg vs Sri Asia Cup 2022: आज के मैच में कौन-सी टीम रहेगी हावी? क्या कहते हैं रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1321149

Afg vs Sri Asia Cup 2022: आज के मैच में कौन-सी टीम रहेगी हावी? क्या कहते हैं रिकॉर्ड

Afg vs Sri Asia Cup 2022: आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा. जिसको लेकर लोग काफी उत्सुक दिखाए दे रहे हैं. दोनों टीमें में से एक टीम को लोग फेवरेट मान रहे है. तो चलिए जानके हैं कि वह कौनसी टीम है.

Afg vs Sri Asia Cup 2022: आज के मैच में कौन-सी टीम रहेगी हावी? क्या कहते हैं रिकॉर्ड

Afg vs Sri Asia Cup 2022 first match: एशिया कप का आज पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. जिसके लिए टीमे पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी खास होने वाला है. इस मौके का क्रिकेट फैंस को काफी वक्त से इंतेजार था. आपको बता दें कल पाकिस्तान और भारत का मुकाबला होना है. कौन सी टीम बेहतर फॉर्म में है? यह सवाल कई लोगों के मन में है. तो चलिए जानते हैं

Afg vs Sri में कौनसी टीम है लोगों की फेवरेट

आपको बता दें दोनों टीमों का हालही में परफोर्मेंस कुछ कास नहीं रहा है. हाल ही में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार हासिल की थी. दोनों मैच आयरलैंड ने अपने नाम कर लिए थे. वहीं बात करें श्रीलंका की तो टीम ने इस साल टी20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में काफी बुरा परफोर्म किया था.

यह भी देखिए:
Asia Cup 2022 के 13 मैच और 15 दिन का शेड्यूल, सभी टीम के खिलाड़ी, वेन्यू, रिजल्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और भारत के रिकॉर्ड्स

कई लोगों का मानना है कि श्रीलंका इस मैच को अपने नाम कर सकती है. इसी कारण बहुत से लोगों की टीम फेवरेट लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें श्रीलंका 5 बार एशिया कप जीत चुकी है. इसी वजह से टीम को मजबूत माना जा रहा है. हालांकि टी20 फॉर्मेट के मैचों में कुछ कहा नहीं जा सकता है. किसी भी टीम के पाले में विक्टरी जा सकती है.

2016 में हुई थी दोनों टीमों की टक्कर

आपको बता दें दोनों टीमें सिर्फ एक बार 8 साल पहले एक दूसरे के सामने आए थे. 2016 में हुए T20 internationals में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. यह मैच कोलकाता में खेला गया है. इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 8 विकेट्स से हरा दिया था.

Srilanka Playing 11

हालांकि अभी श्रीलंका ने प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पथुम निसानका (Pathum Nissanka), गुणाथिलका (Gunathilaka), भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajaspaksa), चरित असलंका (Charith Asalanka), धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva), दसुन शनाका (Dasun Shanaka), वनिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), थीक्षाना (Theekshana), चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne), असिथा फर्नांडो (Asitha Fernando), जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) मैदार पर दिख सकते हैं.

Trending news