Sharda Sinha Death News: राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2502537

Sharda Sinha Death News: राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार

Sharda Sinha Death News: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार देर रात निधन हो गया. शारदा सिन्हा ने मंगलवार को 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. 

Sharda Sinha Death News: राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार

Sharda Sinha Death News: दुनियाभर में मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा. शारदा सिन्हा ने मंगलवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. आज उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचने की संभावना है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि बिहार कोकिला, पद्म श्री व पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. 

मुख्यमंत्री ने शारदा सिन्हा के निधन की सूचना मिलते ही स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को शारदा सिन्हा के परिवार के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनका पार्थिव शरीर वायुयान से पटना भेजने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पटना को निर्देश दिया है कि राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे. 

2024 USA Elections: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसकी होगी जीत, ट्रंप आगे

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, बिहार कोकिला, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा का निधन दुःखद है. वह मशहूर लोक गायिका थीं. उन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावा हिंदी गीत भी गाए थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज दी थी. स्वर्गीय शारदा सिन्हा के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गाने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी भागों में गूंजा करते हैं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है. 

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा ने मंगलवार देर रात 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले बीमारी के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. उनके निधन की खबर सुनकर बिहार में शोक का माहौल है. 

(आईएएनएस) 

WATCH LIVE TV

Trending news