Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2599148
photoDetails0hindi

Mahakumbh 2025 Photos: महाकुंभ के पहले ही स्नान में दिखा आस्था-उमंग का जनसैलाब, देखें प्रयागराज महाकुंभ की फोटो

Prayagraj Mahakumbh Latest Image: महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज से हो गया है. पवित्र स्नान का आज पहला दिन है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह से ही स्नान शुरू कर दिया है. देखें कुंभ की बेहद खूबसूरत फोटो..

1/9

यूपी की संगम नगरी में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य आगाज हो गया है. पौष पूर्णिमा के साथ ही 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. 

 

2/9

बता दें,  इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. महाकुंभ के पहले दिन से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं.

 

3/9

महाकुंभ-2025 प्रारंभ होने और पहले स्नान के अवसर पर ही पूरी दुनिया से महाकुंभ नगर स्थित मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली. 

 

4/9

बता दें, स्नान के दो दिन पूर्व ही लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने स्नान किया और पहले दिन श्रद्धालुओं का अपार उत्साह-उमंग दर्शाता है कि आगे आने वाले 45 दिनों में महाकुंभ-2025 में उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमान से भी ज्यादा भक्तों की भीड़ उमड़ सकती है. 

 

5/9

जानकारी के लिए बता दें, पौष पूर्णिमा के अवसर पर कल्पवासी संगम में स्नान कर कल्पवास के कठिन नियमों का महाकुंभ अवधि के दौरान पालन करते हुए पुण्य प्राप्ति, सद्गति, मोक्ष प्राप्ति और सकल विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं. 

 

6/9

महाकुंभ के प्रारंभ होने के साथ ही सोमवार होने के कारण महादेव की उपासना के विशेष संयोग ने इस क्षण को और भी दुर्लभ बना दिया और महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी घाटों पर श्रद्धालु महादेव की उपासना में पवित्र जलधारा में डुबकी लगाकर संकल्प लेते दिखे. 

 

7/9

वहीं, हर-हर महादेव, जय श्रीराम और जय बजरंग बली के नारों से संगम समेत सभी घाट दिनभर गुंजायमान दिख रहे.  पहले ही दिन प्रयागराज व आसपास के इलाकों समेत बिहार, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश जैसे प्रदेश से भारी भीड़ संगम पहुंची. 

 

8/9

इतना ही नहीं, संगम घाट पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला. साउथ कोरिया से आए यू-ट्यूबर दल महाकुंभ के विभिन्न शॉट्स को अपने कैमरे से कैप्चर करते दिखे तो जापान से आए पर्यटक महाकुंभ में अपार जनसैलाब को देखकर स्थानीय गाइड से जानकारी लेते दिखे. 

 

9/9

बता दें, महाकुंभ में इस वर्ष जिस प्रकार की भीड़ उमड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है वह दुनिया के विभिन्न देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए तैयार है.