कर्नाटक में चावल को लेकर राजनीतिक बवाल, डीके शिवकुमार बोले- 'पंजाब से...'
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1746338

कर्नाटक में चावल को लेकर राजनीतिक बवाल, डीके शिवकुमार बोले- 'पंजाब से...'

Karnataka Rice Politics news in Hindi: FCI पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एफसीआई के पास स्टॉक था ही नहीं तो अब वह क्यों माने, वे नफरत की राजनीति कर रहे हैं.

कर्नाटक में चावल को लेकर राजनीतिक बवाल, डीके शिवकुमार बोले- 'पंजाब से...'

Karnataka Rice Politics news in Hindi: कर्नाटक में पिछले कई समय से चावल को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार द्वारा केंद्र सरकार पर पक्षपात की राजनीति करने का आरोप लगाया है. ऐसे में अब कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अनाज की खरीद को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है. (Karnataka to buy Rice from Punjab news) 

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि "हमने पंजाब, छत्तीसगढ़ और अन्य पड़ोसी राज्यों से बात की है और हम उनसे अनाज खरीदने जा रहे हैं. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि राजनीति न करें, आप अपना चावल नहीं दे रहे हैं, यह किसानों का चावल है. हमें किसी का मुफ्त चावल नहीं चाहिए, कर्नाटक सरकार इसे खरीदने में सक्षम है." (Karnataka to buy Rice from Punjab news) 

गौरतलब है कि सिद्धारमैया द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वह उनके 'अन्न भाग्य योजना' के चुनावी वादे को पूरा करने में बाधा दाल रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि केंद्र सरकार लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाह रही है. 

यह भी पढ़ें: भारत से विदेशों में महिलाओं की तस्करी का पर्दाफाश, अब तक 23 महिलाओं को बचाया गया 

'अन्न भाग्य योजना' के तहत खाद्यान्न की मात्रा को बढ़ाकर 10 किलोग्राम कर दिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा उन्हें पत्र लिखकर कहा गया कि वे राज्य को चावल की आपूर्ति करने के लिए सहमत हो गए हैं पर इससे पहले 14 जून को एक और पत्र में कहा गया था कि वह चावल और गेहूं की आपूर्ति नहीं कर सकते. 

इसलिए FCI पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एफसीआई के पास स्टॉक था ही नहीं तो अब वह क्यों माने, वे नफरत की राजनीति कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार पर गरीब विरोधी होने के आरोप भी लगाए. 

यह भी पढ़ें:  गुरबानी के मुफ्त प्रसारण का मामला: सर्वसम्मति से पास हुआ सिख गुरुद्वारा (संशोधन) बिल 2023

(For more news apart from Karnataka Rice Politics news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)

 

 

Trending news