Gurpreet Gogi: आम आदमी पार्टी के नेता व लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की उन्हीं की पिस्तौल से गोली लगने के कारण मौत हो गई. उनकी मृत्यु पर सीएम भगवंत मान समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है.
Trending Photos
Gurpreet Gogi: आम आदमी पार्टी के नेता व लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई. उनके परिवार के सदस्यों और पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि उनकी मौत पिस्तौल साफ करने के दौरान गलती से गोली चल जाने के कारण हुई. 'आप' की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने लुधियाना में गोगी के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और कहा कि गोगी रोजाना अपनी लाइसेंसी पिस्तौल साफ करते थे.
अरोड़ा ने कहा कि गोगी शुक्रवार रात को भी ऐसा ही कर रहे थे कि अचानक गलती से गोली चल गई, जिसके कारण उनकी जान चली गई. संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि गोली आप विधायक की कनपटी में लगी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तेजा ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुई. तेजा ने कहा, गोगी के परिवार के सदस्यों के अनुसार, गोली दुर्घटनावश चली थी. गोगी (58) के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.
Una News: फिरौती मांगने वालों की इस तरह करें शिकायत, पुलिस लेगी एक्शन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेताओं ने गोगी की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. कई नेता संवेदना जताने के लिए लुधियाना स्थित गोगी के आवास पहुंच रहे हैं. मान ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'लुधियाना पश्चिम से हमारी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी जी के निधन की खबर मिली. यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, गोगी जी बहुत अच्छे इंसान थे. दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
गोगी के घर जाने से पहले अमन अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. गोगी ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले, 'बुड्ढा नाला' की सफाई के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां और आप सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ एक बैठक की थी.
(भाषा)
WATCH LIVE