प्रदेश में 14000 वालंटियर की भर्ती करेगा गृह रक्षा विभाग, आपदा के समय ली जाएगी वॉलिंटियर्स की सेवाएं
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2656547

प्रदेश में 14000 वालंटियर की भर्ती करेगा गृह रक्षा विभाग, आपदा के समय ली जाएगी वॉलिंटियर्स की सेवाएं

Hamirpur News: बरसात के मौसम में हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बड़ी आपदाएं सामने आ रही हैं. इसके साथ ही हिमाचल भूकंप की दृष्टि से भी संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है. ऐसे में यदि कोई आपदा की घटना हो जाए तो विभाग तो कार्य करेगा ही लेकिन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त वॉलिंटियर्स की सेवाएं भी सुनिश्चित की जाएगी.

 

प्रदेश में 14000 वालंटियर की भर्ती करेगा गृह रक्षा विभाग, आपदा के समय ली जाएगी वॉलिंटियर्स की सेवाएं

Himachal Pradesh/अरविंदर सिंह: आपदा से निपटने के लिए अब गृह रक्षा विभाग लोगों की भी सेवाएं लेने जा रहा है. इसके लिए पूरे प्रदेश भर में 14000 वॉलिंटियर्स की भर्ती करने के बाद वॉलिंटियर्स को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. साथ ही प्रशासनिक स्तर से आई कार्ड भी जारी किए जाएंगे. इनका पूरा रिकॉर्ड गृह रक्षा विभाग के पास रहेगा और जैसे ही आवश्यकता होगी इनकी सेवाएं ली जाएगी. 

यही नहीं सेवाओं के दौरान इन्हें भत्ता भी दिया जाएगा. इसी कड़ी में आज हमीरपुर के गांधी चौक पर गृह रक्षा 10वीं वाहिनी की तरफ से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान उन लोगों का रिकॉर्ड भी रजिस्टर में दर्ज किया गया जो वॉलिंटियर्स बनना चाहते हैं. उनके नाम सहित पूरी जानकारी रिकॉर्ड में दर्ज की जाएगी ताकि इन्हें बाद में संपर्क कर बुलाया जा सके. आपदा से निपटने के लिए विभाग खुद की तैयारी के साथ ही जनता को भी जागरूक कर रहा है.

ये भी पढ़े-: व्यक्ति को डंकी के जरिए अमेरिका भेजने वाला ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

जाहिर है कि बरसात के मौसम में हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बड़ी आपदाएं सामने आ रही हैं. इसके साथ ही हिमाचल भूकंप की दृष्टि से भी संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है. ऐसे में यदि कोई आपदा की घटना हो जाए तो विभाग तो कार्य करेगा ही लेकिन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त वॉलिंटियर्स की सेवाएं भी सुनिश्चित की जाएगी. लोग स्वेच्छा से वॉलिंटियर्स बन सकते हैं तथा इन्हें पूरा प्रशिक्षण गृह रक्षा विभाग की तरफ से प्रदान किया जाएगा. यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क होगा.

गृह रक्षा 10वीं वाहिनी हमीरपुर के कंपनी कमांडर अशोक रांगडा ने बताया कि कई जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में 3000 वॉलिंटियर्स जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वॉलिंटियर्स को आइडेंटी कार्ड भी जारी किए जाएंगे. नियम अनुसार पारिश्रमिक भट्ट भी प्रदान किया जाएगा तथा इन्हें वर्दी ही दी जाएगी. आपदा के समय जान माल का ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए मैनपॉवर को बढ़ाने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम लोग हैं वह वॉलिंटियर्स बनाकर आपदा के दौरान जन सेवा के कार्य में सहयोग कर सकते हैं.

Trending news