Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, माफ होंगे पानी के बिल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2587455

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, माफ होंगे पानी के बिल

Arvind Kejriwal News: जल्द ही राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी की ओर से कई बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पानी के बिल माफ किए जाने की घोषणा की. 

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, माफ होंगे पानी के बिल

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादों और अपनी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. एक के बाद एक वह दिल्ली की जनता के लिए घोषणाएं करते जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक और बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल के अनुसार, उनके जेल जाने के बाद दिल्ली की जनता को हजारों, लाखों रुपयों का गलत पानी का बिल मिला है, जिसे वह अपनी सरकार बनने के बाद माफ कर देंगे. यह वादा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया है. 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'आप' की सरकार बनने पर पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार फ्री पानी उपलब्ध करा रही है. 20,000 लीटर पानी फ्री मिलता है. 

Kisan Neta जगजीत डल्लेवाल 60 फिट के स्टेज से किसानों को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि जब से मैं जेल गया तब पता नहीं भाजपा ने क्या-क्या किया, दिल्ली वालों के लाखों रुपये के पानी के बिल आने लगे. उन्होंने कहा कि फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं हैं. चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे. यह मेरा सभी लोगों से वादा है. यह मेरी गारंटी है.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक कई चुनावी घोषणा दिल्ली वालों के लिए करते जा रहे हैं, जिनमें पहले महिला सम्मान योजना, फिर संजीवनी योजना, उसके बाद पुजारी ग्रंथी योजना और अब पानी के बिल माफ करने की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी की इन सभी योजनाओं पर विपक्षी पार्टी लगातार हमलावर है. वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने जो भी काम किए हैं, वह उनको लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रही हैं. विपक्षियों ने कुछ भी नहीं किया है. वह सिर्फ आम आदमी पार्टी को गालियां देने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं.

(आईएएनएस)

WATCH  LIVE TV

Trending news