Himachal News: हिमाचल में दो IPS और चार HPS अधिकारियों के हुआ तबादला, जानें कहां मिली नियुक्ति
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2590141

Himachal News: हिमाचल में दो IPS और चार HPS अधिकारियों के हुआ तबादला, जानें कहां मिली नियुक्ति

Himachal News: सोमवार को हिमाचल में दो आईपीएस और 4 एचपीएस (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादला आदेश सरकार ने जारी किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.. .

Himachal News: हिमाचल में दो IPS और चार HPS अधिकारियों के हुआ तबादला, जानें कहां मिली नियुक्ति

Himachal IPS Transfer News: हिमाचल सरकार ने सोमवार को दो आईपीएस और 4 एचपीएस (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. सरकार ने DIG साइबर क्राइम (CID) शिमला मोहित चावला को प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कालेज (PTC) डरोह कांगड़ा लगाया है.

fallback

वहीं, मोहित चावला की तैनाती के बाद DIG सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कालेज के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएगी. इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है. 

बता दें, सरकार ने हाल में प्रमोट किए गए साल 2011 बैच के IPS एवं DIG ओमापति जम्वाल को DIG पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला लगाया है.  वहीं, IPS एवं एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, कालेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे. 

Vikramaditya Singh Video: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह

4 HPS भी बदले
वहीं हिमाचल पुलिस सेवा (HPS) एवं एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला लगाया है. एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज शिमला लगाया है. तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है. साल 2012 बैच के HPS एवं तैनाती का इंतजार कर रहे खजाना राम को डीएसपी 4-आईआरबीएन बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news