Paatal Lok Season 2 Trailer: वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जल्द ही इसके दूसरे सीजन को भी रिलीज कर दिया जाएगा. शो के बारे में बात करते हुए जयदीप अहलावत ने कहा...
Trending Photos
Paatal Lok Season 2 Trailer: 'दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक' के अपकमिंग सीजन का ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में मेकर्स ने लॉन्च कर दिया. दूसरे सीजन के ट्रेलर में हाथी राम चौधरी गायब हुए प्रवासी मजदूरों की खोज करते नजर आए. ट्रेलर में इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी अपने सहयोगी इमरान अंसारी के साथ एक अनजान इलाके में जाते दिखाई दिए.
शो का पहला सीजन राजधानी दिल्ली पर आधारित था, जबकि नया सीजन नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. ट्रेलर में हाथी राम चौधरी और इमरान सच्चाई की खोज में सिस्टम की गलत ताकतों और सामाजिक बुराइयों से लड़ते नजर आए. नया सीजन प्रवासी मजदूर के लापता होने की जांच पर आधारित है और एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा है.
नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह और गुल पनाग अपनी भूमिका को फिर से निभाते दिखाई देंगे. शो के बारे में बात करते हुए जयदीप अहलावत ने कहा, 'पाताल लोक' का पहला सीजन मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुआ. इसे फैंस से मिले प्यार ने मुझे काफी उत्साहित किया.
Emergency: इस दिन रिलीज होगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', अनुपम खेर ने शेयर की एक झलक
उन्होंने आगे कहा, 'हाथी राम चौधरी सिर्फ एक किरदार नहीं था, यह समाज और मानवता की जटिलताओं को दर्शाता एकआईना बन गया, जिसने दुनिया भर के लाखों फैंस के दिलों को छू लिया. अहलावत ने आगे बताया, 'सीजन 2' में हम देखेंगे कि हाथी राम का कमजोर पक्ष भी सामने आता है, क्योंकि वह नई परिस्थितियों, नैतिक दुविधाओं और अपनी खुद की परछाइयों से लड़ता है. नया सीजन ज्यादा गहरा, कठोर और मानवीय जटिलताओं से भरा है, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगा.
उन्होंने पाताल लोक के टीजर और पोस्टर को लेकर कहा, 'सीरीज के पोस्टर और टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच जिज्ञासा जगा दी है. मैं दर्शकों को रोमांच का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं'. 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे नए किरदारों की एंट्री भी देखने को मिलेगी.
Jai Ram Thakur: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने 60वें जन्मदिन पर 60 किलो का काटा केक
सीरीज का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्स ने यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से किया है. वहीं, इस सीरीज का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है. क्राइम थ्रिलर सीरीज की कहानी को सुदीप शर्मा ने लिखा और वही कार्यकारी निर्माता भी हैं. 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV