हिमाचल के लोगों को जल्द मिलेगी पेयजल की समस्या से मुक्ति, डिप्टी CM ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1725933

हिमाचल के लोगों को जल्द मिलेगी पेयजल की समस्या से मुक्ति, डिप्टी CM ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

World environment day: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के बोग धार में आज राज्यस्तरीय पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री  ने 20 करोड़ की  पेयजल योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास किया.

हिमाचल के लोगों को जल्द मिलेगी पेयजल की समस्या से मुक्ति, डिप्टी CM ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के बोग धार में आज राज्यस्तरीय पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से मौजूद रहे.  खास बात रही कि यहां करीब 1,000 महिलाओं ने महानाटी डालकर पर्यावरण दिवस पर जल संरक्षण का संदेश दिया.  इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने यहां 3 दिवसीय बिशू मेले का समापन भी किया. 

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने 20 करोड़ की  पेयजल योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास किए.  मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाके में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर जल संरक्षण का संदेश ग्रामीण इलाकों में देने की कोशिश की गई है और इसी संदेश के साथ महानाटी का आयोजन किया गया है. 

Ajmer 92 Controversy: द करेला स्टोरी के बाद अब 'अजमेर 92' को लेकर उठी बैन करने की मांग

उन्होंने कहा कि सरकार की जल संरक्षण को लेकर गंभीर है. प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है ताकि पेयजल समस्या न हो. अकेले रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए पेयजल परियोजनाओं पर खर्च किए जा रहे है. 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार को केंद्र का जो सहयोग मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पा रहा है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आते हैं OPS को लागू किया है उसके बाद केंद्र का हिमाचल के प्रति रवैया बदला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल की फंडिंग में शिकस्त शिकंजा कस रही है. उन्होंने कहा कि कर्ज की लिमिट साढ़े 14 हजार से घटाकर साढ़े 5 हजार करोड़ कर दी गई है वहीं फॉरेन फंडिंग पर भी कैंप लगाया जा रहा है. 

इसके साथ ही कहा कि शराब के ठेकों की नीलामी से प्रदेश सरकार के खजाने में 500 करोड़ का इजाफा हुआ है. वही वाटर सेस भी सरकार द्वारा लगाया गया है.  वाटर सेट का फैसला केंद्र सरकार को रास नहीं आ रहा है और कंपनियों को पत्र लिखे जा रही है कि आप अदालत में जाकर वाटर सेस का विरोध करें. वाटर सेस लगाना हिमाचल सरकार के अधिकार क्षेत्र में है. साथ ही बताया कि हिमाचल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता वाटर सेट मामले में शामिल है जल्द ही उस नेता को एक्पोज किया जाएगा. 

बता दें, उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सिरमौर जिला पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे. 

Trending news