Weather News: दिल्ली एनसीआर में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, 6 डिग्री के आसपास जाएगा न्यूनतम तापमान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2550544

Weather News: दिल्ली एनसीआर में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, 6 डिग्री के आसपास जाएगा न्यूनतम तापमान

Weather News: रविवार देर शाम दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, इससे जल्द ही पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी.   

Weather News: दिल्ली एनसीआर में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, 6 डिग्री के आसपास जाएगा न्यूनतम तापमान

Weather News: रविवार देर शाम दिल्ली एनसीआर में सीजन की पहली बारिश हुई. अक्टूबर और नवंबर महीना पूरी तरह बिना बारिश के चला गया. दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद रविवार देर शाम दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई और कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई. इसका अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही लगाया हुआ था. अनुमान यह भी है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक चला जाएगा, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.

न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का रहा अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक तरफ जहां पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होगी, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड के बढ़ने के आसार शुरू हो जाएंगे और पारे में भी लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान रहा. शाम और रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है. वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के बाद यहां से आने वाली ठंडी हवाएं और एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है.

Himachal Pradesh में बर्फबारी के बाद बदला मौसम का मिजाज, इस जगह हुआ हिमपात

मंगलवार से न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट  
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में ठंड और बढ़ेगी. इससे पारा लुढ़केगा. ऐसे में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने का भी अनुमान है. 

वहीं, हिमाचल प्रदेश में करीब दो महीने तक सूखे के बाद अब राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी होने से हिमाचल में पड़ रहे सूखे से निजात मिली है. इसके अलावा सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित पवित्र तीर्थ स्थान चूड़धार में सीजन का पहली बर्फबारी हुई है. लगभग 12 हजार ऊंचे क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपो स्थली चूड़धार पर इस मौसम का मध्य रात्रि हिमपात हुआ. चूड़धार के आसपास के क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बूंदाबांदी से तापमान में भारी गिरावट आई है.

WATCH LIVE TV

Trending news