Shimla: eKYC न होने पर प्रदेश के करीब 45 हजार परिवारों के राशन कार्ड हुए ब्लॉक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2612231

Shimla: eKYC न होने पर प्रदेश के करीब 45 हजार परिवारों के राशन कार्ड हुए ब्लॉक

Shimla: ई- केवाईसी न होने तक डिपुओं में नहीं मिलेगा राशन. अब राशन कार्ड धारक घर बैठे ई-केवाईसी करवा सकते है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने पीडीएस एचपी फेस एप्लिकेशन पर दी सुविधा.

 

 

Shimla: eKYC न होने पर प्रदेश के करीब 45 हजार परिवारों के राशन कार्ड हुए ब्लॉक

Himachal Pradesh: प्रदेश में ई- केवाईसी न होने पर करीब 45 हजार परिवारों के राशन कार्ड को ब्लॉक किया गया है. ऐसे में अब इन राशन कार्ड धारकों को ई- केवाईसी न होने तक डिपुओं में राशन नहीं मिलेगा. प्रदेश में बहुत से उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिनके परिवार से कोई सदस्य विदेशों या फिर देश के अन्य राज्यों में रह रहे हैं. इस तरह परिवार में किसी एक सदस्य के ई-केवाईसी न होने पर राशन कार्ड से इस सदस्य को अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया गया है. ऐसे में इस एक सदस्य के कोटे का राशन नहीं मिलेगा, जबकि अन्य सदस्य के लिए राशन जारी होगा. 

इसको देखते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार की है, जिसके माध्यम से विदेशों और देश की किसी भी राज्य में रह रहे लोग घर में बैठ कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इस एप्प से ई-केवाईसी निशुल्क होगी जिसके पश्चात ब्लॉक किया गया राशन कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा और उपभोक्ता पहले की तरह डिपुओं में फिर से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़े-: Rajouri Mysterious Deaths: बधाल इलाका घोषित हुआ कंटेनमेंट जोन, सार्वजनिक और निजी जमावड़ों पर पूर्ण प्रतिबंध

शिमला के जिला नियंत्रण, खाद्य नागरिक व आपूर्ति नरेंद्र धीमान ने बताया कि शिमला जिला मे एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को ब्लॉक किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में या फिर बाहर रह रहे जिन उपभोक्ताओं की ई- केवाईसी नहीं हुई है, तो ऐसे लोग अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई-केवाईसी पीडीएस एचपी फेस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद इस ऐप के माध्यम से विदेशों और अन्य राज्यों में लोग घर बैठे भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से भी राशनकार्ड को अनब्लॉक किया जा सकता है.

 

Trending news