Himachal News: यहां एक तरफ नूरपुर जिला पुलिस नंबर एक पर आया हैं. वही दूसरी और कुछ शरारती तत्व सरेआम नूरपुर को बदनाम करने मे लगे हुए हैं. हाल ही में नाके के दौरान चेकिंग करने पर एक व्यक्ति द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ा दी गई.
Trending Photos
Himachal Pradesh/भूषण शर्मा: जनता की हिफाजत करने वाली पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं हैं!पुलिस दिन रात जनता की हिफाज़त करने मे लगी हुई हैं. परन्तु कुछ शरारती तत्व व उची पहुंच वाले शरेआम गुंडागर्दी करने पर उतारू हैं. अभी हाल ही फरबरी 2024 मे सदवा पुलिस चौकी के सामने कुछ शरारती तत्वों द्वारा हमला किया गया था. इन शरारती तत्वों के होंसले बुलंद हो चुके हैं और शरेआम गुंडागर्दी पर उतारू हैं.
यहां एक तरफ नूरपुर जिला पुलिस नंबर एक पर आया हैं. वही दूसरी और कुछ शरारती तत्व सरेआम नूरपुर को बदनाम करने मे लगे हुए हैं. ताज़ा जानकारी के अनुसार सदवा के सिंबली मे एक व्यक्ति द्वारा नाके के दौरान पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ा दी गई. जिससे पुलिस कर्मचारी घायल हो गए.
ये भी पढ़े-: Kullu Protest News: ढालपुर में सरकार का छात्रों ने किया अनोखा विरोध, मांगे न मानने पर मूक हुए छात्र
जिला पुलिस नूरपुर संगम के नाम से मशहूर SP अशोक रत्न को अब इन शरारती तत्वों पर नुकैल कसनी चाहिए और इन्हे किसी भी क़ीमत पर नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसे शरारती तत्वों पर सख्ती से निपटना चाहिए.
एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने पुष्टी करते हुए बताया की रात 8:30/9:00 बजे अपराह्न सिम्बली में एएसआई भजन सिंह, एचएचसी नवजोत, एचएचसी बलविंदर और कॉन्स्टएवल राहुल ने नाका लगाया हुआ था. नाके के दौरान महिंद्रा मराजो सदवा साइड से ड्राइवर सुरजीत सिंह पुत्र राज सिंह वीपीओ सदवा से आया. चेकिंग के लिए वाहन रोकने को कहा तो चालकों ने गलत साइड से पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ा दी.
एएसआई और राहुल कॉन्सटैवल एचएचसी बलविंदर को चोट लगी है. भजन देव और राहुल टीएमसी मे हैं. राज अस्पताल में भर्ती भजन और राहुल ने भजन ने पहले आबकारी अधिनियम की रेड की थी जिसमे सुरजीत ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज़ कर सरजीत को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही जारी हैं.