नाहन में सलानी कटोला पंचायत का स्टोन क्रेशर मामला फिर से सुर्खियों में आया है. स्टोन क्रेशर मामले को लेकर ग्रामीण ने ADM कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Himachal Pradesh: नाहन विधानसभा के सलानी कटोला में चल रहे स्टोन क्रेशर का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है आज ग्रामीणों ने दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले नाहन में जिला अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया आरोप है कि पंचायत की बिना अनुमति के यह क्रेशर चल रहा है और इससे लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.
मीडिया से बात करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि इस क्रेशर के चलते दो गांव के लोगों की जमीनों बड़ा नुकसान पहुंच रहा है और बार-बार प्रशासन का अवगत करवाया जा रहा है मगर कोई करवाई यहां पर पंचायत के बिना अनुमति चल रहे स्टोन क्रेशर के खिलाफ नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि 9 जनवरी को एक मांग पत्र दलित शोषण मुक्ति मंच और किसान सभा के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रशासन को सौंपा था और 7 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई की मांग की थी मगर उसके बावजूद कोई कार्रवाई यहां पर स्टोन क्रेशर के खिलाफ नहीं की गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी उल्टा ग्रामीणों को डरा धमका रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने लिया है निर्णय लिया है कि जब तक ग्रामीणों की मांग पुरी होती है. उनका विरोध जारी रहेंगा. उन्होंने कहा कि यहां एनजीटी के निर्देशों की भी अवहेलना की जा रही है और आने वाले समय में यदि प्रशासन की तरफ से कोई कदम न उठाया गया तो मजबूरन ग्रामीणों को खुद स्टोन क्रेशर बंद करवाना पड़ेगा.
किसान सभा नाहन ईकाई के महासचिव बलदेव सिंह ने कहा कि अधिकारी स्टोन क्रेशर मामलों को लेकर तथ्य को छुपा रहे हैं और ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि यदि स्टोन क्रेशर नियमों के मुताबिक चल रहा है तो संबंधित कागजात सामने लाया जाए. उन्होंने कहा कि यहां यदि स्टोन क्रेशर के असल तथ्य सामने नहीं सार्वजनिक नहीं किए गए तो आने वाले समय में किसान सभा उग्र आंदोलन करेंगी.