हरिपुरखोल पंचायत में वीरवार शाम एचटी लाइन टूटने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई बेजुबानों ने अपनी जान गवा दी.
Trending Photos
Himachal Pradesh: नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुरखोल में देर शाम एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां करंट की चपेट में आने से 8 बेजुबान मवेशियों की दर्दनांक मौत हो गई।
दरअसल हरिपुरखोल पँचायत के जामनीघाट गाँव मे एक महिला पशुपालक के घर के समीप में एचटी लाइन अचानक टूटकर मवेशियों पर गिरी जिससे करंट लगने से मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 8 बेजुबान मवेशियों की मौत हो गई जबकि दो मवेशी घायल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं लोगों का कहना है कि गत वर्ष भी एचटी लाइन टूटने से यहां दो पशुओं की मौत हुई थी और उसके बाद बार-बार आग्रह के बावजूद भी यहां से एचटी लाइनों को बिजली बोर्ड द्वारा नहीं बदल गया परिणाम स्वरुप एक बार फिर से हादसे की पुनरावृत्ति हुई है। लोगों ने बताया कि बिजली बोर्ड की लापरवाही के चलते विधवा महिला को मवेशीयों की मौत से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी अब बिजली बोर्ड से भरपाई की जानी चाहिए।
लोगो ने यहां से तुरन्त एचटी लाइनों को शिफ्ट करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरीके के हादसे ना हो लोगों ने बताया कि यहां घरों और पशुशालाओं के ऊपर से हाई वोल्टेज की चार एचटी लाइन गुजर रही है जो हमेशा हादसों को न्यौता देती है।