Bilaspur News: गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव व गुरु गोविंद सिंह जी के गद्दी दिवस के उपलक्ष्य पर में सिख संगत घुमारवीं द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया. वहीं, परंपरागत वेशभूषा में सजे पंच प्यारों की अगुवाई में यात्रा निकाली गई. इस दौरान गुरुवाणी की धुनों पर संगत को निहाल किया.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव व गुरु गोविंद सिंह जी के गद्दी दिवस के उपलक्ष्य पर बिलासपुर जिला के घुमारवीं में सिख संगत द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं ने अपनी कार सेवा दी. नगर कीर्तन में परंपरागत वेशभूषा में सजे पंज प्यारे अगुवाई कर रहे थे.
शब्द कीर्तन कर गुरुबाणी का किया गया गुणगान
उनके पीछे भव्य पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहब सुशोभित थे. आगे-आगे ढोल नगाड़े वाले और गुरुबानी की धुनों से संगत को निहाल कर रहे थे. इस खास अवसर पर शब्द कीर्तन कर गुरुबाणी का गुणगान किया गया. नगर कीर्तन के दौरान सिख-युवाओं ने तलवारबाजी, लाठी-डंडों से वार, नुकीले भालों से हमला और गतका प्रदर्शन कर करतब दिखाए. छोटे बच्चे भी नगर कीर्तन में शब्द कीर्तन गाते हुए गुरु महिमा का बखान कर रहे थे.
Gurpreet Gogi: स्कूटर पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे गुरप्रीत गोगी
चाय और फल का लगाया गया लंगर
यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा सिंह साहिब हारकुकार से शुरू होकर आईपीएच चौक से होते हुए दकडी चौक व गांधी चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा सिंह साहिब हारकुकार में पहुंचा. इस दौरान नगर कीर्तन में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. नगर कीर्तन के दौरान सिख संगत की आस्था देखते ही बनती थी. वही नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने चाय और फल का लंगर लगाया, जहां नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
WATCH LIVE TV