Himachal News: जिला मंडी में हुई गौ हत्या मामले को लेकर बढ़ रहा लोगों का आक्रोश, फुल एक्शन मोड में पुलिस
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2644351

Himachal News: जिला मंडी में हुई गौ हत्या मामले को लेकर बढ़ रहा लोगों का आक्रोश, फुल एक्शन मोड में पुलिस

Mandi News: सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत भौर के गांव हलेल में गौ हत्या की घटना सामने आई है जिसने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. घटना के बाद पुलिस की 7 सदस्यीय एसआईटी जांच कर रही है.

 

Himachal News: जिला मंडी में हुई गौ हत्या मामले को लेकर बढ़ रहा लोगों का आक्रोश, फुल एक्शन मोड में पुलिस

Himachal News/नितेश सैनी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हुई गौ हत्या से लोगों में आक्रोश है. इसके खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रदर्शन के साथ पुलिस भी फुल एक्शन मोड में आ गई है. सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत भौर के गांव हलेल में घटित इस घटना की जांच को लेकर पुलिस ने 7 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी गठित की है. 

पुलिस टीम ने घटनास्थल के साथ लगते क्षेत्र में लगभग 500 लोगों से पूछताछ की गई है. जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि जांच में जुटी एसआईटी के पुलिसकर्मी लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है‌. वहीं क्षेत्र में लगे लगभग 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस टीम खंगाल रही है. पुलिस ने जांच के दौरान 3 संदिग्ध लोगों के डीएनए सेंपल जमा कर जांच के लिए आरएफएसएल मंडी भेजे गए हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके के आस-पास एक्टिवेट मोबाइल और फोन डंप डाटा को भी उठाया गया है. मामले में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को अमल में लाई जा रही है और किसी भी पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की जा रही है. भारत भूषण ने कहा कि आरएफएसएल से डीएनए सेंपलिंग की रिपोर्ट आने के बाद उसमें जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच में फोकस किया जाएगा. 

बता दें कि बीते 4 फरवरी को सुंदरनगर की ग्राम पंचायत भौर के गांव हलेल में शिकायतकर्ता राम कृष्ण पुत्र चीमडू राम की गौशाला में बंधी उसकी गाय की हत्या का मामला सामने आया था. इसमें पुलिस थाना धनोटू में भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच को अमल में लाते हुए मौके का निरीक्षण फोरेंसिक टीम और मृत गाय का पोस्टमार्टम पशु विभाग के 3 चिकित्सकों की टीम से कराया गया है. पुलिस ने मामले में संदिग्ध लोगों के सेंपल भी उठाए गए हैं. पुलिस की जांच अभी जारी है और जल्द ही आरएफएसएल से रिपोर्ट आने के बाद मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Trending news