गुड गवर्नेंस इंडेक्स में लगातार तीसरी बार अव्वल रहा कांगड़ा, 50 लाख का मिला पुरस्कार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2513432

गुड गवर्नेंस इंडेक्स में लगातार तीसरी बार अव्वल रहा कांगड़ा, 50 लाख का मिला पुरस्कार

Dharamshala News: सुशासन सूचकांक में लगातार तीसरी बार जिला कांगड़ा अव्वल रहा. गुड गवर्नेंस के लिए 50 लाख का पुरस्कार मिला. डीसी हेमराज बैरवा ने कांगड़ा के अधिकारियों की पीठ थपथपाई. 

गुड गवर्नेंस इंडेक्स में लगातार तीसरी बार अव्वल रहा कांगड़ा, 50 लाख का मिला पुरस्कार

Dharamshala News: जिला कांगड़ा ने लगातार तीसरी बार सुशासन सूचकांक में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राज्य में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराया है. राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने ‘गुड गवर्नेंस’ के लिए पचास लाख का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. 

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अपने कार्यालय में गुड गर्वेनेंस के लिए प्रथम पुरस्कार मिलने पर कांगड़ा जिला के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में विभागों के बेहतर आपसी समन्वय के चलते गवर्नेंस सुगम और सरल हुई है.

उन्होंने कहा कि जिले में जनता की सुविधा और सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तन्मयता और निष्ठा से कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को इस पुरस्कार का श्रेय जाता है. उन्होंने भविष्य में भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए जिले में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया है ताकि आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

उल्लेखनीय है कि जिला सुशासन सूचकांक (डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स) शासन की गुणवत्ता के आकलन का एक उपक्रम है. इसकी रिपोर्ट सभी जिलों के आंकड़ों के आधार पर तैयार की जाती है और इसमें सभी जिलों के तुलनात्मक मूल्यांकन के लिए 8 मुख्य विषयों, 19 फोकल बिन्दुओं और 76 संकेतकों पर डाटा एकत्र किया जाता है.

उपायुक्त ने बताया कि इसमें बुनियादी ढांचा, पारदर्शिता, जवाबदेही, मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क सुविधा कानून व्यवस्था जैसे कईं पैरामीटर शामिल होते हैं.

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news