बारात के वक्त दूल्हे ने दुल्हन से कर दी ये मांग, लकड़ी ने तुरंत कर दिया शादी से इंकार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1583831

बारात के वक्त दूल्हे ने दुल्हन से कर दी ये मांग, लकड़ी ने तुरंत कर दिया शादी से इंकार

हमारे देश के अभी भी कई हिस्सों में दहेज जैसी कुप्रथा देखने को मिलती है. इसी में एक खबर हिमाचल प्रदेश से सामने आ रही है.

बारात के वक्त दूल्हे ने दुल्हन से कर दी ये मांग, लकड़ी ने तुरंत कर दिया शादी से इंकार

Himachal Pradesh Latest News: हमारे देश के अभी भी कई हिस्सों में दहेज जैसी कुप्रथा देखने को मिलती है. इसी में एक खबर हिमाचल प्रदेश से सामने आ रही है. जहां इसी कुप्रथा के चलते शादी रूक गई. 

हिमाचल के नालागढ़ में बढ़ रहा कुत्तों का आतंक, 15 दिनों में 77 लोगों कुत्तों ने काटा

बता दें, हिमाचल के ऊना जिले के एक गांव में बारात आने से कुछ घंटे पहले ही रिश्तों की डोर टूट गई. लड़के पक्ष ने कोई डिमांड रखी तो लड़की ने भी शादी करने से तुरंत मना कर दिया. ये मामला बंगाणा क्षेत्र का है, जहां दहेज को लेकर शादीह टूट गई और फिर मामला पुलिस थाने जा पहुंचा है.  इस संबंध में लड़की के भाई ने बंगाणा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. ऐसे में अब पुलिस ने मामला दर्ज, जांच शुरू की है. 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक,  बुधवार को ऊना जिला के बंगाणा क्षेत्र में बारात आनी थी. इसको लेकर लड़की के तमाम रिश्तेदार उसके घर पहुंच चुके थे. वहीं बारात के स्वागत की जोर-शोर से तैयारी चल रही थी. शादी के लिए दोपहर के समय गांव के लोगों और सगे संबंधियों को बारात आने से पहले लड़की वाले के घर भी पहुंचने लगे थे. 

वहीं इस बीच वर यानी लड़के पक्ष ने दहेज में गाड़ी, पैसे और सोने के जेवरात की डिमांड कर डाली.  उस वक्त बारात आने में कुछ ही घंटे का समय बाकी रह गया था. ऐसे में वर पक्ष की अचानक डिमांड से लड़की वाले झटका खा गए और एक पल में खुशनुमा माहौल था, वहां एकाएक मायूसी छा गई. वहीं, लड़की ने भी वर पक्ष की इस डिमांड को तुरंत मना करा दिया. ऐसे में शादी भी कैंसिल कर दी. 

बता दें, 19 फरवरी को वर पक्ष के लोग लड़की के घर आए थे. इस दौरान लड़की को चुनरी चढ़ाने की रस्म हुई फिर  21 फरवरी को वधु पक्ष के लोग गलोड़ क्षेत्र में लड़के के घर शगुन लेकर आए थे.  उस समय तक दोनों पक्षों में सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन शादी के दिन ने लड़के वालों ने गाड़ी और सोने के समान की डिमांड कर दी.

Watch Live

Trending news