देश को मिल गया मंदिर कल्चर वाला प्रधानमंत्री, जानें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने ऐसा क्यों कहा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2113156

देश को मिल गया मंदिर कल्चर वाला प्रधानमंत्री, जानें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने ऐसा क्यों कहा

Himachal Pradesh News: बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डोहकेश्वर धाम में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की. इस दौरान उन्होंने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की कही बात.

देश को मिल गया मंदिर कल्चर वाला प्रधानमंत्री, जानें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने ऐसा क्यों कहा

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बिलासपुर जिला के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने झंडूता उपमंडल के तहत डोहकेश्वर धाम में 36 देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया. साथ ही दो वर्षों की कम अवधि में बनकर तैयार हुए लोकेश्वर धाम का लोकार्पण भी किया. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि यहां एक ही स्थान पर अनेक देवी-देवताओं के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा. 

उन्होंने कहा कि भाखड़ा बांध के निर्माण के कारण यह क्षेत्र भी उजड़ गया था और मंदिर भी पानी में डूब गए थे, लेकिन आज यहां पुनः निर्माण कार्य हो रहे हैं और मंदिर पुनर्स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प से आज अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ जैसे हमारे आस्था और संस्कृति के प्रतीक केंद्रों का पुनरुद्धार हुआ है जो किसी ने नहीं सोचा था. आज देश को मंदिर कल्चर वाला प्रधानमंत्री मिल गया है. 

ये भी पढ़ें- Kisan संगठनों द्वारा बरनाला टोल प्लाजा और रेलवे ट्रैक जाम कर किया गया प्रदर्शन

इसके साथ ही कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से उत्तर प्रदेश में घरेलू उत्पाद की डिमांड बढ़ रही है, जिससे साफ है कि उत्तर प्रदेश की जीडीपी मंदिर निर्माण से बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि कुल्लू के दशहरे में 500 से अधिक देवता आते हैं. ऐसे में हिमाचल के लोग तय करें यहां की जीडीपी कैसे बढ़ें, क्योंकि हिमाचल देवभूमि है. यहां के लोगों को भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने चाहिए. 

वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि डोहकेश्वर धाम में हर व्यक्ति को योगदान देकर इस स्थान को अद्वितीय बनाना चाहिए. इस स्थान का प्रचार प्रसार भी होना, जिससे यहां की दिव्यता और बढ़े. उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की इच्छा थी कि वह यहां आकर इस पावन स्थल पर डोहकेश्वर धाम का लोकार्पण करें और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हों. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थान भी धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा और लोग दूर-दूर से यहां आएंगे. 

ये भी पढ़ें- हिमाचल से राज्यसभा के लिए अभिषेक मनु सिंघवी ने भरा नामांकन, CM सुक्खू रहे मौजूद

इसके साथ ही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम एक व्यक्ति को भी नशे से दूर कर सकेंगे तो यह बहुत बड़ी बात होगी. उन्होंने लोगों से गांव में नशामुक्ति के लिए अभियान चलाने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि ऐसा करने से देवभूमि की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी. वहीं राज्यपाल ने इस अवसर पर मंदिर निर्माण के श्रमजीवियों को सम्मानित भी किया. 

WATCH LIVE TV

Trending news