Himachal Pradesh News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायती राज विभाग के निर्देशों पर आमवाला सेनवाला पंचायत में अब सफाई शुल्क लेने की शुरुआत कर दी गई है. पंचायत में रहने वाले हर परिवार को प्रति माह 30 रुपये देने होंगे.
Trending Photos
देवेंद्र वर्मा/नाहन: स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायती राज विभाग के निर्देशों पर आमवाला सेनवाला पंचायत ने सफाई शुल्क लेना शुरू कर दिया है. निर्देशों के मुताबिक, पंचायत में रह रहे हर परिवार को 30 रुपये प्रति माह पंचायत में सफाई शुल्क के तौर पर जमा करवाने होंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए आमवाला सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 30 रुपये प्रति माह प्रति परिवार बतौर सफाई शुल्क लिया जाना है. इसी कड़ी में उनकी पंचायत में यह अभियान शुरू कर दिया गया है. पंचायत में भी आदेश जारी कर दिए हैं.
Mandi News: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा टीचर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उन्होंने बताया कि अगर कोई परिवार 30 रुपये देने में असमर्थ है तो उस परिवार को प्रति माह कम से कम 10 पॉलिथीन पंचायत में जमा करवाने होंगे. इसके बदले उस परिवार का सफाई शुल्क माफ किया जाएगा. इसके साथ ही बताया कि यह संख्या कम से कम 10 रखी गई है. अगर कोई इससे अधिक पॉलिथीन पंचायत में जमा करवाएगा तो ऐसे लोगों की सूची बनाई जाएगी और आने वाले समय में इन लोगों को पंचायत स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर सभी लोग सहयोग करेंगे तो निश्चित तौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक से राहत मिल सकेगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंचायत में लिए जाने वाले शुल्क को पंचायत स्तर पर ही स्वच्छता के क्षेत्र में खर्च किया जाएगा ताकि पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि उनकी पंचायत नेशनल हाईवे-7 चंडीगढ़ देहरादून पर स्थित है, जहां राहगीर प्लास्टिक कचरा अक्सर फेंकते रहते हैं, इसलिए सरकार की योजना के मुताबिक यहां ई-रिक्शा चलाए जाएंगे, जिसके माध्यम से प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया जाएगा और सेग्रीगेशन के बाद सरकार को सौंपा जाएगा. उन्होंने पंचायत के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने किराएदार रखे हैं वह किराएदार भी पंचायत में सफाई शुल्क जमा करवाएंगे.
WATCH LIVE TV