BJP Leader Kishan Kapoor Death: धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से पांच बार के विधायक और तीन बार मंत्री रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन कपूर का लंबे समय से बीमारी से लड़ने के बाद देहांत हो गया
Trending Photos
Kishan Kapoor Death: पूर्व मंत्री, सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन कपूर का देहांत. पीजीआई चंडीगढ़ में ली अंतिम सांस। लंबे समय से बीमार चल रहे थे भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन कपूर. किशन कपूर की मौत की खबर से उनके शुभचिंतकों में छाई निराशा.
किशन कपूर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से पांच बार के विधायक और तीन बार मंत्री रह चुके थे. उन्होंने आम चुनाव 2019 में रिकॉर्ड मतों के अंतर से कांगड़ा चम्बा सीट जीती थी. उन्होंने 4.77 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी जो पूरे देश में 72.2 प्रतिशत के साथ दूसरा सबसे बड़ा मतदान प्रतिशत है. उन्होंने पहले हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के रूप में कार्य किया.
उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में तीन कार्यकाल और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए विधान सभा के सदस्य के रूप में पांच कार्यकाल पूरे किए हैं। किशन कपूर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेताओं में से एक थे.