Himachal News: बिलासपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. रेनबो अस्पताल घुमारवीं में ऑपरेशन के दौरान एक युवक के पेट से एक नहीं दो नहीं बल्कि 33 सिक्के निकले जिनकी कीमत 300 रुपए और तकरीबन 250 ग्राम वजन है.
Trending Photos
Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हैरान कर देने वाला एक अनोखा मामला तब सामने आया जब एक मरीज के पेट से ऑपरेशन के दौरान क़रीब तीन दर्जन सिक्के निकाले गए. जी हां बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर स्थित रेनबो अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए डॉक्टर्स द्वारा एक युवक के पेट से एक नहीं दो नहीं बल्कि 33 सिक्के बाहर निकाले गए है. वहीं इन सिक्कों का वजन तकरीबन 250 ग्राम है जिनका मूल्य 300 रुपए है.
ग़ौरतलब है कि पेट दर्द की शिकायत के चलते परिजनों द्वारा दो दिन पहले एक युवक को अस्पताल में लाया गया था, अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों द्वारा मरीज के अलग-अलग टैस्ट किए गए थे, मगर पेट दर्द के कारणों का सही से पता नहीं चल पा रहा था. इसके बाद चिकित्सकों ने मरीज की एंडोस्कोपी की जिससे पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं. इसके बाद अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने मरीज का ऑपरेशन शुरू किया और करीब तीन घंटे चले इस ऑपरेशन के दौरान पेट से एक के बाद एक 33 सिक्के निकाले गए, जिनमें से 27 सिक्के 10 के हैं, एक सिक्का 20 का है और 5 सिक्के 2-2 के हैं.
वहीं इस मरीज का ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक भी काफ़ी हैरान रह गए कि इतने सारे सिक्के मरीज के पेट में होने के बावजूद भी मरीज स्वस्थ था. वहीं मरीज का सफल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अंकुश ने बताया कि यह युवक सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से ग्रसित है जो की मनोविदलता एक मानसिक रोग है, जिसमें मरीज के विचार और अनुभव वास्तविकता से मेल नहीं खाते है. ये भ्रम तब भी बरकरार रहता है जब कोई इन्हें सच्चाई का आभास करवाने की कोशिश करता है और इस केस में अक्सर मरीज कुछ भी कर बैठता है.
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय यह युवक घुमारवीं क्षेत्र का ही रहने वाला है. अस्पताल के डायरेक्टर प्रीतेश शर्मा ने कहा की जब यह मामला उनके अस्पताल में आया तो चिकित्सकों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण केस साबित हुआ. यह ऑप्रेशन करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, मरीज का पेट गुब्बारे जैसा हो गया था और पेट में हर जगह सिक्के थे.
ऑप्रेशन थिएटर में चिकित्सकों की टीम ने सीआर के जरिए सिक्कों को ढूंढा. शुरुआत में ऐसा लगा की मरीज के पेट में 10 से 12 सिक्के होंगे मगर जब धीरे-धीरे सिक्के निकाले गए तो कुल 33 सिक्के मरीज के पेट से निकले. साथ ही उन्होंने बताया कि इस युवक की सर्जरी लगभग तीन घंटे तक चली और अब वह बिल्कुल ठीक है, जिसे कुछ दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.