Himachal News: ऊना और कांगड़ा बॉर्डर पर अज्ञात कारणों से लगी आग के बाद कार जलकर राख, तीन अन्य गाड़ियों को भी आग ने पहुंचाया नुकसान, करीब ग्यारह लाख रुपये के नुकसान का अनुमान.
Trending Photos
Himachal Pradesh/राकेश माल्हि: मंगलवार रात को ऊना कांगड़ा बॉर्डर के पास चिंतपूर्णी के साथ थाना मोईन के अंतर्गत गांव चंबी में एक कार में आग लग गई. इससे कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, वहीं इस गाड़ी के साथ पार्क की गई तीन अन्य कारों को भी नुकसान पहुंचा है. स्वाणा रोड़ पर जिला ऊना व कांगड़ा सीमा पर स्थित भडियाल बस्ती में अशोक कुमार पुत्र कर्म सिंह की गाड़ी में रात के समय में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखेते ही देखते सारी गाड़ी जलकर राख हो गई, जिससे कार मालिक का लगभग 9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़े-: Bilaspur: युवक के पेट से निकले 33 सिक्के जिनका मूल्य 300 रुपए, ऑपरेशन कर डॉक्टर हुए हैरान
अशोक कुमार स्वाणा के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं और भडियाल बस्ती में किराए के एक मकान में रहते हैं. इस गाड़ी के साथ वहां पर अन्य तीन गाड़ियां भी उसी स्थान पर खड़ी की हुई थीं और इन गाड़ियों तक भी आग की लपटें पहुंच गईं, जिस कारण इन तीन गाड़ियों का 2 लाख रूपये के नुकसान होने की सूचना है.
ये भी पढ़े-: Hamirpur News: केंद्रीय बजट के खिलाफ CITU का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता पता नहीं चल पाया है. चिंतपूर्णी पुलिस रात के समय पर ही मौके पर पहुंच गई थी और मामला मोईन थाना के अधीन होने के चलते मोईन पुलिस को सूचना दे दी गई थी. इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय वासियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
WATCH LIVE TV