एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट समेत ये 10 कंपनियां हैं सबसे बड़ी, जानें- कितना है मार्केट कैप?

Biggest Companies in world: वैश्विक बाजारों में सबसे बड़ी कंपनियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं? 2025 के लिए मार्केट कैप के हिसाब से जानें 10 टॉप कंपनियों के बारे में

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 2, 2025, 05:54 PM IST
एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट समेत ये 10 कंपनियां हैं सबसे बड़ी, जानें- कितना है मार्केट कैप?

Biggest Players in the global markets: वैश्विक अर्थव्यवस्था के लगातार विकसित होते परिदृश्य में, बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टॉप कंपनियां निवेशकों, बाजार के प्रति उत्साही और यहां तक कि पर्यवेक्षकों के लिए भी रुचि का विषय बन गई हैं. आज हम आपको बताएंगे कि 2025 में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से कौनसी कंपनियां सबसे बड़ी हैं.

2025 में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 कंपनियां
मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है? बता दें यह Apple है. इसने दशकों से तकनीक की दुनिया में तूफान मचा रखा है.

Forbesindia.com के मुताबिक 2025 में अब तक मार्केट कैप के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट जारी की गई है.

1. एप्पल- $3.456 ट्रिलियन (Market Cap), प्रौद्योगिकी (कार्य)
2. माइक्रोसॉफ्ट- $3.230 ट्रिलियन (Market Cap), प्रौद्योगिकी
3. एनवीडिया- $2.900 ट्रिलियन, सेमीकंडक्टर
4. अमेजन- $2.475 ट्रिलियन, ई-कॉमर्स
5. अल्फाबेट (गूगल)- $2.361 ट्रिलियन, प्रौद्योगिकी
6. सऊदी अरामको- $1.800 ट्रिलियन, तेल और गैस
7. मेटा प्लेटफॉर्म- $1.655 ट्रिलियन, सोशल मीडिया
8. टेस्ला- $1.274 ट्रिलियन, ऑटोमोटिव और स्वच्छ ऊर्जा
9. बर्कशायर हाथवे- $1.023 ट्रिलियन निवेश
10. TSMC- $997.42 बिलियन (Market Cap), सेमीकंडक्टर (कार्य)

राजस्व के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?
वॉलमार्ट राजस्व के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जो 2024 में 648 बिलियन डॉलर कमा रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़